scorecardresearch
 

UP: शपथ ग्रहण से पहले गाजियाबाद में करोड़ों की संपत्ति पर चला 'बाबा का बुलडोजर'

Ghaziabad News: यूपी में एक बार फिर माफिया पर कार्रवाइयों का दौर शुरू हो गया है. खास बात यह है कि अतिक्रमण माफिया और गुंडों की संपत्ति को ध्वस्त कर 'बुलडोजर बाबा' के नाम से विख्यात हो चुके योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथ ग्रहण से पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
X
अवैध अतिक्रमण हटाता हुआ बुलडोजर.
अवैध अतिक्रमण हटाता हुआ बुलडोजर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 मार्च को एक बार फिर मुख्यमंत्री पर की शपथ लेंगे योगी
  • 'बुलडोजर बाबा' के नाम से फेमस हो गए हैं योगी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले ही बुलडोजर अपने काम पर लग गया है. गुरुवार को गाजियाबाद में करोड़ों की अवैध संपत्ति को बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. माफिया के बाद रसूखदार होने के कारण कार्रवाई करने से बार-बार नगर निगम कार्रवाई करने से कदम पीछे खींच लेता था. 
 
जनपद के वसुंधरा जोन के साइट चार में एक माफिया ने नगर निगम की 7084 हजार वर्ग मीटर की भूमि पर कब्जा कर बैंक्वेट हाल बना रखा था. जिसकी मौजूदा कीमत 85 करोड़ रुपये है. अधिकारियों ने बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त कर दिया है. देखें VIDEO:

Advertisement

बताया गया कि साल 1996 से इस भूमि पर अवैध कब्जा था. माफिया की ऊंची पकड़ होने के कारण नगर निगम कार्रवाई करने से बच रहा था.  लेकिन आज बुलडोजर ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. खाली कराई गई जगह नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के वाहनों की पार्किंग के उपयोग में लाई जाएगी. 

ये भी पढ़ें:- यूपी में बढ़ा बुलडोजर का खौफ, कब चलता है और क्या है नियम? ADG लॉ एंड ऑर्डर ने बताया

उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वापसी के चलते अपराधियों में बुलडोजर को लेकर खौफ बढ़ गया है. अपराधी बुलडोजर के डर से सरेंडर करने लगे हैं. सीएम योगी अपने पहले कार्यकाल में अपराधियों की संपत्ति को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा चुके हैं.  

 

Advertisement
Advertisement