scorecardresearch
 

'यूपी में चलता रहेगा बुलडोजर, कोई कितना ही बड़ा माफिया क्यों न हो...' बोले योगी के मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) चलता रहेगा और माफिया और अवैध संपत्ति कब्जाने वालों के खिलाफ बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि यूपी के 18 मंडलों में जल्द सीएम के आदेश पर मंत्रियों का 72 घंटे का प्रवास होगा.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी व अन्य. (Photo: Aajtak)
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी व अन्य. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के 18 मंडलों में 72 घंटे के प्रवास पर रहेंगे मंत्री
  • मंडलों में होने वाले कार्यों की होगी सख्त समीक्षा

उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) चलता रहेगा. माफियाओं के साथ साथ अवैध संपत्ति कब्जा करने वालों के खिलाफ भी बुलडोजर (Bulldozer) की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पंचायत राज मंत्री बिजनौर में कोऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. 

Advertisement

मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 मंडलों में मंत्रियों को 72 घंटे के प्रवास करने की योजना बनाई है, जो उत्तर प्रदेश को और विकास की ओर ले जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इस दौरान मंडलों में होने वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी और मौके पर जाकर उनकी गुणवत्ता को परखा जाएगा. जो भी कार्य होने वाले होंगे, उनकी प्रगति रिपोर्ट, उनके बारे में रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जाएगी, ताकि उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर होती रहे.

मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बुलडोजर के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) चलता रहेगा. माफिया और अवैध संपत्ति कब्जा कर अराजकता फैलाने तत्वों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वह कितना ही बड़ा माफिया क्यों न हो.

Advertisement
Advertisement