scorecardresearch
 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन से पहले हादसा, कार के उड़े परखच्चे, 4 लोग बुरी तरह जख्मी

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन अब इसका शुभारंभ वह 17 जुलाई को करेंगे.

Advertisement
X
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर हादसा
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हादसा
  • निर्माण करने वाली कंपनी की गाड़ी दुर्घटना का शिकार, 4 घायल

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन से पहले बड़ा हादसा हुआ है. निर्माण कंपनी की पेट्रोलिंग कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें चार गार्ड्स बुरी तरह घायल हो गए और उनकी स्थिति गंभीर है. चारों घायल गार्ड को इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

Advertisement

यूपी में हमीरपुर जिले से होकर गुजरने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है. इस हादसे का शिकार UPIDA की  इनोवा कार बनी है जिसमें निर्माण कार्य में लगी कम्पनी के गार्ड सवार थे.

कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की बैरिकेटिंग तोडती हुई नीचे गिरी है जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं और उसमें सवार चार गार्ड्स घायल हो गए. घायल लोगों को कंपनी के ही दूसरे वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले से बांदा, हमीरपुर, महोबा होते हुए इटावा में यमुना एक्सप्रेस वे से मिल जायेगा. करीब 500 किलोमीटर का यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड की लाइफ लाइन साबित होने वाला है जिसका प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटन होना तय है. पीएम 17 जुलाई को इसका शुभारंभ करेंगे. 

Advertisement

    कार हादसाग्रस्त

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पहले 12 जुलाई को होना था लेकिन अब 17 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी करेंग जिसमें अब कुछ ही दिन बाकी हैं, इसलिए उद्घाटन से पहले निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. दिन-रात काम जारी है. 

इसी दौरान निर्माण कार्य करा रही कंपनी की एक कार चिकासी थाना क्षेत्र में इटैलिया बाजा गांव के पास हादसे का शिकार हुई है, जिसमें कंपनी के चार  गार्ड्स सवार थे. हादसे का शिकार हुई इनोवा कार में मझगवां के रहने वाला अमित परिहार, जिगनी के रहने वाले नरेन्द्र कुमार और बंगरा के रहने वाला रामशरण सवार थे. 

     हादसा

घायल अमित, नरेन्द्र और रामशरण के अनुसार यह हादसा देर रात हुआ था, जब तीनों लोग लाइट जलाये बिना कार चला रहे थे.

गार्ड्स ने बताया की एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगने वाला मेटेरियल सहित लोहा चोरी होने की शिकायत लगातार मिल रही थी और रात में ही चोर माल गायब करते हैं, इसलिए वो लोग लाइट बुझा कर चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement