प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने के लिए ले जा रही बस का वाराणसी के पास एक्सीडेंट हो गया. हादसे में 22 दिव्यांग घायल हो गए. ये सभी पीएम से मिलने वाले थे. मोदी शुक्रवार को वाराणसी में 1500 दिव्यांगों को डिजिटल हियरिंग एड्स बांटेंगे. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का साल 2013 में बनाया रिकॉर्ड भी टूट जाएगा.
Bus carrying differently-abled people rams into a pole near Varanasi. 22 injured,they were supposed to meet PM Modi today
— ANI (@ANI_news) January 22, 2016
महामना एक्सप्रेस को भी दिखाएंगे हरी झंडी
वाराणसी में मोदी महामना एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन हफ्ते में 3 दिन वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी. ट्रेन को हरी झंडी वाराणसी के डीएलडब्ल्यू इंटर कॉलेज के मैदान से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.
वाराणसी से जाएंगे लखनऊ
मोदी वाराणसी से लखनऊ जाने वाले हैं. यहां वह भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और काल्विन तालुकेदार कॉलेज में आयोजित कार्यक्रमों के साथ-साथ अंबेडकर महासभा में डॉ. अंबेडकर की अस्थियों पर पुष्प विसर्जन भी करेंगे.