scorecardresearch
 

ढोल बजाओ सरकार जगाओ, आम्रपाली बायर्स की मुहिम

आम्रपाली के बायर्स का कहना है कि चुनाव के समय बीजेपी की सरकार ने वादा किया था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी उनकी सबसे पहली प्राथमिकता बायर्स को घर दिलाने की होगी. लेकिन, सरकार बनने के बाद वही 'ढाक के तीन पात' वाला ही हिसाब-किताब इस सरकार में बरकरार है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

शनिवार को आम्रपाली के बायर्स अब सरकार को जगाने की अनोखी मुहिम शुरू करेंगे. लगातार सरकार के द्वारा निवेशकों को ठोस आश्वासन नहीं मिलने की वजह से आम्रपाली बायर्स 'ढोल बजाओ सरकार जगाओ' मुहिम की शुरुआत करेंगे, जो नोएडा सेक्टर 18 से शुरू होगा.

आम्रपाली के बायर्स का कहना है कि चुनाव के समय बीजेपी की सरकार ने वादा किया था कि जैसे ही उनकी सरकार बनेगी उनकी सबसे पहली प्राथमिकता बायर्स को घर दिलाने की होगी. लेकिन, सरकार बनने के बाद वही 'ढाक के तीन पात' वाला ही हिसाब-किताब इस सरकार में बरकरार है. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर सरकार ने आश्वासन के अलावा किया ही क्या है.

इस मुहिम के जरिए बायर्स सड़कों पर ढोल बजाएंगे ताकि सरकार के कानों तक आवाज पहुंचे. घर खरीददारों को लेकर बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे तो कर दिए लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. तो वहीं बायर्स सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं.

Advertisement

अब वे सवाल खड़ा कर रहे हैं कि 'अगर मामला कोर्ट से ही सुलझना था तो फिर सरकार चुनने का फायदा क्या.'

आम्रपाली को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया हो चुकी है मंजूर

आम्रपाली ग्रुप के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले शुक्रवार (6 अक्टूबर) को एक तरफ ग्रुप की कंपनी अल्ट्रा होम्स के खिलाफ दिवालिया घोषित करने की अर्जी मंजूर हो चुकी थी. वहीं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने ग्रुप को नेाटिस भेजा था. सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस उन 55 फ्लैट खरीददारों की याचिका पर भेजा था, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कंपनी को दिवालिया घो‍षित करने पर रोक लगाने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement