आगरा में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़की को झांसा देकर रुपये ऐंठने, बलात्कार की कोशिश करने और न्यूड फोटों बनाकर ब्लैकमेल करने का खुलासा हुआ है.
ब्लैकमेलर ने कई फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दो दर्जन से अधिक लड़कियों को झांसे में रख रखा था. युसूफ खान पहले फेसबुक पर अपना नाम बदलकर फर्जी आईडी बनाता फिर लड़कियों से दोस्ती कर नौकरी का झांसा देता और हजारों रुपये ठग लेता. युसूफ लड़कियों के साथ जोर जबरदस्ती भी करता.
खंदारी कैंपस में पढ़ने वाली एक लड़की के साथ भी युसूफ ने यही किया. पीड़िता से 20 हजार रुपये ठगे और एक गेस्ट हाउस में बुलाकर जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की. जब सफल नहीं हुआ तो लड़की के नग्न फोटों बनाकर दबाव डालने लगा. लड़की अपनी व्यथा अपने साथ पढ़ने वाले चचेरे भाई मनोज सिंह को सुनाई. मनोज ने सारा मामला पुलिस को सौंप दिया.
आगरा के एसएसपी राजेश डी मोदक ने बताया कि युसूफ खान ने आशु उर्फ राहुल वर्मा के नाम से फेसबुक पर अपनी आईडिस बनाई थी. जिस लड़की के साथ उसने जोर जबरदस्ती और पैसा लेने की कोशिश की थी, उसकी शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जब कार्रवाई की तो पता चला कि उसने 10-12 और लड़कियों को भी ऐसे ही ठग रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था.
पीड़िता मनोज सिंह की चचेरी बहन है. पीड़िता के पास फेसबुक के जरिए युसूफ खान ने अपनी एक नकली आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. दोनों फेसबुक दोस्त हो गए और दोस्ती के बाद युसूफ ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया. नौकरी दिलाने के बदले उसने उससे 20 हजार रुपये ऐंठ लिए और बाद में जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर देकर के उसके साथ में जबरदस्ती करने की कोशिश की.
पीड़िता के भाई मनोज सिंह ने बताया कि जब वो जबरदस्ती नहीं कर पाया तो उसने उसके कुछ फोटो खींचने के बाद में उन्हें एडिट करके उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा. उसके बाद में जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने उन तस्वीरों को यूट्यूब पर डालने की भी बात कही. वहीं, अब पुलिस को शक है कि युसूफ खान के साथ और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि युसूफ की आईडी के ड्राफ्ट से लड़कियों की न्यूड फोटो भी मिली है.