यूपी की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह, पंजाब की संगरूर सीट से सांसद रहे भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने पर सीट छोड़ दी थी. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.
रांची के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 23517 वोट से हराया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है. यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है. समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं. मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं.
BJP के दांव से चित हुए सपा के धर्मेंद्र यादव, भोजपुरी स्टार Nirahua की जीत
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था. उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए.
आजमगढ़ से हार के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी कुछ मर्यादाएं बनाई थीं, उनके ना आने पर मैं भी जिद पकड़ लेता अगर मैं आम कार्यकर्ता होता, लेकि मैं उनका भाई भी हूं. मैं ऐसा नहीं कह सकता. उनसे जो हो सकता था उन्होंने किया. हमारे कार्यकर्ता लगातार धमकाए जा रहे थे. पुलिस लगातार प्रेशर बना रही थी. मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं.
आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) 8679 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को पटखनी दी है. तीसरे स्थान पर बसपा के गुड्डू जमाली रहे.
झारखंड की मंदार सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. थोड़ी देर में नतीजे घोषित हो जाएंगे.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बयान आया है. आजम खान ने कहा है कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं. 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया... जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं.
#WATCH | Samajwadi Party leader Azam Khan's angry response when asked about his party’s loss in the Rampur Lok Sabha by-poll pic.twitter.com/eKaNEIR7q4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 26, 2022
आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 26, 2022
भाजपा के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को यह जीत समर्पित है।
आभार आजमगढ़ वासियो!
आमजगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) निर्णायक जीत की ओर हैं. निरहुआ ने भी अपनी जीत का दावा कर दिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा- ''जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, ये उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.''
जनता की जीत!
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 26, 2022
आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है। pic.twitter.com/mZ6YWzxFv5
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मिली विजय प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है.
लोकसभा उपचुनाव पर रामपुर जिलाधिकारी रविन्द्र मादंड ने कहा कि लगभग 42 हजार से ज़्यादा मतों से भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं. हमने उनको जीत का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है और पुलिस को निर्देशित किया है कि उनको घर छोड़ कर आएं और ये भी सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का जुलूस न निकाला जाए.
यूपी में लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा देखा जा रहा है. बीजेपी ने सपा से रामपुर सीट छीन ली है. यहां घनश्याम सिंह लोधी ने सपा उम्मीदवार को हराया. वहीं, आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी की निर्णायक बढ़त है. सपा के सफाया पर बीजेपी काफी उत्साहित है. सीएम योगी बीजेपी कार्यालय में शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे.
रामपुर से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी का बयान आया है. लोधी ने कहा कि हम जानते थे कि बीजेपी ही उप चुनाव जीतेगी, क्योंकि हम आम आदमी के बीच गए थे.
रामपुर में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 42,048 वोटों से जीत हासिल की है. सपा के असीम रजा दूसरे नंबर पर रहे. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामपुर में मतगणना स्थल के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. रामपुर में सभी 33 राउंड की मतगणना खत्म हो गई.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से AAP की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई. केजरीवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूं. यही हमें और मेहनत और सेवा करने की प्रेरणा देता है. लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा. शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली.
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है. मौर्य ने कहा कि अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है. तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो. सदन में अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आजम खा के द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं.
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 10854 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के धर्मेंद्र यादव पिछड़ गए हैं. निरहुआ 2019 के चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव हार गए थे.
संगरूर में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान उपचुनाव जीत गए हैं. यहां लगातार दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे. AAP को संगरूर से बड़ा झटका माना जा रहा है. यहां दो बार से AAP के भगवंत सिंह मान चुनाव जीतते आ रहे थे. इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट छोड़ दी थी.
Sangrur Bypoll Results: CM मान की सीट पर हारी AAP, अकाली दल (A) के सिमरनजीत जीते
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में कुल 230 पोस्टल वोट डाले गए. भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को 123, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 79, कांग्रेस की प्रत्याशी प्रेम लता को 19, निर्दलीय उम्मीदवार रिंकू शाह को एक वोट मिला. जबकि 7 पोस्टल बैलेट रद्द हुए हैं.
संगरूर में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान निर्णायक बढ़त बनाए हैं. इससे पहले ही शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. बादल ने कहा- मैं सरदार सिमरनजीत सिंह मान और उनकी पार्टी को संगरूर संसदीय उपचुनाव में चुनावी जीत पर तहे दिल से बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम सच्ची लोकतांत्रिक भावना से जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक हैं.
आजमगढ़ में भी बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ गई है. बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ 7224 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर सपा के धर्मेंद्र यादव हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के गुड्डू जमाली हैं.
रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत की तरफ बढ़ गई है. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 27365 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के असीम रजा पिछड़ गए हैं.
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में कुल 30 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी 22831 वोटों से आगे हैं. जबकि सपा के असीम रजा दूसरे नंबर पर हैं. अभी तीन और राउंड की गिनती बाकी है.
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी को झटका लगना तय माना जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान 7052 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिमरनजीत सिंह मान का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. सिमरनजीत सिंह मान 29 साल बाद जीत की दहलीज पर पहुंचे हैं. आखिरी 9000 वोटों की गिनती बची है.
रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 14140 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां अब तक आजम समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा को 296568 और बीजेपी के घनश्याम सिंह को 310708 वोट मिले.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने चुनाव जीत लिया है. दुर्गेश पाठक ने करीब 11555 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेश भाटिया रहे. दुर्गेश पाठक की जीत पर AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने बधाई दी है. राघव चड्ढा ने कहा कि मैं राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को एक बार फिर AAP पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूं. आज के उपचुनाव में जीत 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' की पुष्टि है. मेरे भाई दुर्गेश पाठक को शुभकामनाएं, क्योंकि मैं उन्हें जिम्मेदारी सौंपता हूं. बता दें कि राघव के इस्तीफे के बाद राजेंद्रनगर सीट पर उपचुनाव हुए हैं.
रामपुर में बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने जबरदस्त वापसी की है. घनश्याम ने अब तक 6660 वोटों से बढ़त बना ली है. यहां आजम खान समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
रामपुर में बीजेपी ने फिर बाजी पलट दी है. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक सपा के असीम रजा को 271719, बीजेपी के लोधी को 278591 वोट मिले हैं.
पंजाब की संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से सिमरनजीत सिंह मान 6843 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. अभी 30 हजार वोटों की गिनती बाकी है.
आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त बनाई है. निरहुआ 5864 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.
पंजाब की संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से सिमरनजीत सिंह मान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मान अभी भी 5582 वोटों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस ने त्रिपुरा में सिर्फ अगरतला सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने 3163 वोटों से चुनाव जीता है. सुदीप बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. त्रिपुरा में चार सीटों में से तीन सीटें बीजेपी ने सीटी हैं. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है.
रामपुर में 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा उम्मीदवार असीम रजा 13,506 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी लगातार पीछे बने हुए हैं.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने 6104 वोटों से चुनाव जीता है. वे अभी राज्यसभा सदस्य हैं. उनके लिए ये चुनाव जीतना काफी जरूरी था. साहा टाउन बारदोअली सीट से बीजेपी उम्मीदवार थे.
आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आ रहा है. यहां वाईएसआर सीपी उम्मीदवार मेकापति विक्रम रेड्डी 37609 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के भरत कुमार हैं. अब तक वाईएसआर सीपी को 45924, भाजपा को 8315, बसपा उम्मीदवार ओबुल्सू को 2217 और नोटा को 1943 वोट मिले. यहां फरवरी में उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई विक्रम रेड्डी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के जी भरत कुमार यादव से है.
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने 4603 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.
आजमगढ़ में सपा ने मामूली बढ़त बनाई है. सपा के धर्मेंद्र यादव 66 वोट से आगे हो गए हैं. यहां बीजेपी के निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब तक सपा को 106312, बीजेपी 106246 और बसपा के गुड्डू जमाली को 87433 वोट मिले हैं.
रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा अब निर्णायक बढ़त बनाते हुए देखे जा रहे हैं. रजा ने अब तक 13,288 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी लगातार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
आजमगढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां एक बार फिर बीजेपी के निरहुआ ने वापसी की है. निरहुआ अब तक 2534 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव पिछड़ गए हैं. वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
त्रिपुरा में चार में से तीन सीटें बीजेपी ने जीत ली हैं. यहां टाउन बोरदोवाली सीट से सीएम माणिक साहा, जुबराजनगर और सूरमा सीट भी बीजेपी ने जीती है. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट अगरतला जीत पाई है.
आजमगढ़ में जबरदस्त वापसी करने वाले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से आजतक ने बातचीत की है. धर्मेंद्र ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है यहां समाजवादी पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से लगातार बातचीत चल रही है और वह भी आंकड़ों से खुश हैं. मैं बहुत छोटा हूं. मिठाई-लड्डू की व्यवस्था मुझसे बड़े लोग करेंगे. एक बार पूरे आंकड़े आ जाएं, उसके बाद ही हम जीत की बात करेंगे. आजमगढ़ का शुक्रिया.
रामपुर में 12 राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार असीम रजा 4,854 वोटों से आगे चल रहे हैं. रजा की बढ़त घट गई है. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी उम्मीदवार हैं. जबकि 13वें राउंड में रजा ने एक बार फिर बढ़त बनाई है. रजा अब 9,098 वोटों से आगे हो गए हैं.
आजमगढ़ में सपा ने जबरदस्त वापसी की है. अब तक सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 45473, बसपा के गुड्डू जमाली को 39383 और बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 35420 वोट मिले हैं.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट पर विधानसभा चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने जुबराजनगर सीट पर भी जीत हासिल की है. इसके अलावा, अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन जीत गए हैं.
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने 1700 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.
रामपुर लोकसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी 11 हजार 386 वोटों से आगे चल रहे हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 5 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 17 हजार 491 जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को 12 हजार 467 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता को 684 वोट मिले हैं.
उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है. 9 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 12 हजार 158 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर 112 वोटों से आगे चल रहीं हैं. गंगोत्री कुजूर को 8 हजार 041 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को 7 हजार 929 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1153 वोट से आगे हैं. अब तक AAP के पाठक को 11,170 वोट मिले. BJP के राजेश भाटिया को 10,017 और कांग्रेस की प्रेम लता को 438 वोट मिले.
आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने एक बार फिर बाजी पलटी है. रुझानों में धर्मेंद्र ने बढ़त बना ली है. उन्होंने दूसरी बार बढ़त बनाई है. इससे पहले सुबह से बीजेपी के दिनेश लाल यादव (निरहुआ) बढ़त बनाए हुए थे.
रामपुर में आठ राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा उम्मीदवार असीम रजा लगातार आगे हैं. रजा अभी 10,006 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं.
त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सीएम माणिक साहा आगे चल रहे हैं. यहां अब तक साहा को 10068, कांग्रेस को 6720, टीएमसी को 605 और लेफ्ट को 2085 वोट मिले. इसी तरह, अगरतला में बीजेपी को 9983, सीपीआईएम को 5182, टीएमसी को 427, कांग्रेस को 13137 वोट मिले. जुबराजनगर में बीजेपी को 18381, सीपीआईएम को 1461, कांग्रेस को 1118, टीएमसी को 1073 वोट मिले. सूरमा सीट पर बीजेपी को 2308, सीपीआईएम को 1479, TIPRA MTHA को 1105 वोट मिले. यहां अब तक टीएमसी का वोटों का खाता नहीं खुल सका है.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1396 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक AAP के दुर्गेश पाठक को 9494 वोट मिले. BJP के राजेश भाटिया को 8098 और कांग्रेस की प्रेम लता को 369 वोट मिले.
संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान की बढ़त कम हो गई है. मान अभी 856 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर है.
रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा की बढ़त अब 10447 वोटों की हो गई है. यहां दूसरे पर बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी हैं.
पंजाब की संगरूर सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मान 2200 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर आप के गुरमेल सिंह हैं.
त्रिपुरा में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यहां भाजपा तीन सीटों पर आगे चल रही है. इनमें टाउन बारदोवाली, जुबराजनगर और सूरमा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग के मुताबिक अगरतला सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. यहां बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने एक बार फिर उलटफेर किया है. यहां अब निरहुआ आगे हो गए हैं. अब तक निरहुआ को 10755, सपा के धर्मेंद्र यादव को 10257, बसपा के गुड्डू जमाली को 6630 वोट मिले हैं.
रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रजा 8054 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी हैं.
संगरूर लोकसभा उप चुनाव के रुझानों में SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान का मार्जिन कम होता जा रहा है. सिमरनजीत सिंह मान 633 वोट से आगे हैं. यहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है.
आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के रुझान में सपा बड़ा उलटफेर करते दिख रही है. यहां सपा के धर्मेंद्र यादव 150 वोटों से आगे हो गए हैं. जबकि बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पिछड़ गए हैं. निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
आजमगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, मार्जिन कम होता दिख रहा है. यहां निरहुआ 745 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बसपा के गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर हैं. सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
झारखंड की मांडर विधानसभा सीट के उपचुनाव के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस आगे चल रही है. यहां भाजपा दूसरे नंबर पर है.
बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट पर आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा को 1519, सीपीआई-एम को 1094, टीएमसी को 95, कांग्रेस को 1984, एसयूसीआई को 16, निर्दलीय को 20 और नोटा के खाते में 50 वोट आए.
त्रिपुरा की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. राज्य में अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर के नतीजे आ रहे हैं. सीएम डॉ. माणिक साहा टाउन बारदोवाली से चुनाव लड़ रहे हैं. वे 250 से ज्यादा वोटों आगे चल रहे हैं. यहां अब तक बीजेपी को 1905, LEFT को 402, टीएमसी को 105 और कांग्रेस को 1237 वोट मिले.
रामपुर लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी लगातार पिछड़ते देखे जा रहे हैं. अब तक की गिनती में बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी को 15462 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी असीम रजा को 22219 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर तीन राउंड की गिनती हो गई है. यहां तीसरे राउंड में बीजेपी को 145 वोट ज्यादा मिले हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक अभी भी 2120 वोट से आगे चल रहे हैं.
दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट के रुझान आने लगे हैं. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं. दुर्गेश को अब तक 3275 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को 1651 वोट मिले हैं. कांग्रेस की प्रेमलता के 107 वोट हैं.
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के रुझानों में बड़ी जानकारी सामने आई है. यहां से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' आगे चल रहे हैं. निरहुआ ने शुरुआत में 647 वोटों की बढ़त बनाई है.
रामपुर में आजम खान समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा ने बंपर बढ़त बना ली है. वे अब तक 5894 वोटों से आगे चल रहे हैं.
संगरूर लोकसभा उप चुनाव में पांचवें राउंड में SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने बढ़त बना ली है. वे आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह से 2061 वोट आगे चल रहे हैं. अब तक सिमरनजीत सिंह मान को 26660, आप को 24599, शिरोमणि अकाली दल को 3736, कांग्रेस को 6200, बीजेपी को 5260 वोट मिले.
यूपी के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार असीम रजा 767 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी पहले राउंड में 1300 वोटों से आगे है.
रामपुर से सपा प्रत्याशी असीम रजा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, उन्होंने बूथों से दूर लोगों को डरा दिया. यही कारण है कि मतदान कम था, इससे मार्जिन थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है, लेकिन हम फिर भी चुनाव जीतेंगे.
संगरूर लोकसभा उपचुनाव के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) पार्टी से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान फिलहाल आगे चल रहे हैं. वे 2 हजार वोटों से आगे हैं.
आजमगढ़ के SSP अनुराग आर्या ने बताया कि यहां मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो रही है. ऐसी कोई झड़प या कहासुनी नहीं हुई, केवल कुछ देर का कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे दूर कर लिया गया है. वहीं, एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी उम्मीदवार को नहीं रोका जा रहा है. केवल पास कार्ड होना जरूरी है. सपा के एजेंट्स पहले से अंदर हैं तो ईवीएम पर सवाल का कोई मतलब नहीं है. निष्पक्षता के साथ काम होगा. धर्मेंद्र यादव भी अंदर जा चुके हैं.
उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. यूपी के रामपुर और आजमगढ़ और संगरूर सीट पर थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इससे पहले मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर की गिनती की गई.
आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है.
संगरूर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. यहां एसडी कॉलेज बरनाला और देश भगत कॉलेज बरडवाल धूरी में गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव के लिए रुझान थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. संगरूर काउंटिंग सेंटर से विधानसभा हलकों की काउंटिंग होगी. बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती बरनाला के एसडी कॉलेज में होगी और बाकी के 6 विधानसभा क्षेत्रों की गिनती देश भगत कॉलेज बरड़वाल धूरी में होगी.
वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. यहां फरवरी में उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई विक्रम रेड्डी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के जी भरत कुमार यादव से है.
दिल्ली के राजिंदर नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक का भाजपा के राजेश भाटिया के साथ करीबी मुकाबला होने की संभावना है. राजेश इस क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेम लता हैं. हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव हुआ है.
झारखंड के रांची जिले के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आ रहा है. यहां भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बंधु तिर्की के विधायक पद से अयोग्यता के बाद सीट खाली हुई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 मार्च को तिर्की को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. कांग्रेस ने तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाया है. सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने समर्थन दिया है. भाजपा ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और राजद भी झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धन को समर्थन दिया है.
पंजाब की संगरूर सीट से AAP ने जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के पूर्व धूरी विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, भाजपा से बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो उम्मीदवार हैं. ढिल्लो 4 जून को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को मैदान में उतारा है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी मैदान में हैं.
पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोकसभा से इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुआ है. मान ने 2014 और 2019 के संसदीय चुनाव में संगरूर सीट जीती थी. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद लोकप्रियता की पहली परीक्षा का सामना कर रही है. यहां उपचुनाव ऐसे समय में हुए हैं जब AAP सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्ष के विरोध का सामना कर रही है.
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम (गुड्डू जमाली) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. रामपुर लोकसभा सीट से 6 उम्मीदवार, जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. जबकि यहां से आजम खान समर्थक असीम राजा सपा के उम्मीदवार हैं. बसपा रामपुर से उपचुनाव नहीं लड़ रही है.
उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा घेरे में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. बाद में ईवीएम खोली जाएगी.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. वे बोरदोवाली टाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उनके लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है. बता दें कि साहा अभी राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफे के बाद सीएम पद की शपथ ली थी.
दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के हाल ही में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी. वहीं, झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ था. आंध्र प्रदेश के आत्माकुर विधानसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक का निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. वहीं, त्रिपुरा में अगरतला, बोरदोवाली टाउन और सूरमा से भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जबकि जुबाराजगर से माकपा विधायक का निधन हो गया था.
चार राज्यों में से सबसे ज्यादा त्रिपुरा विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव हुआ. यहां अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन की विधानसभा सीटों का रिजल्ट आएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का भी परिणाम आएगा.
उपचुनाव के नतीजे आज: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के लिए होगी मतगणना, 23 जून को हुई थी वोटिंग