scorecardresearch
 
Advertisement

By-polls result: निरहुआ ने खिलाया भगवा, हार पर धर्मेंद्र यादव बोले- बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जून 2022, 9:43 AM IST

By-election result: लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. यूपी के रामपुर सीट से बीजेपी ने जीत हासिल की है. वहीं, आजमगढ़ में भी भगवा रंग चढ़ गया है. दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने 8679 वोटों से जीत दर्ज की है. इधर, पंजाब के सीएम भगवंत मान की सीट रही संगरूर से आम आदमी पार्टी हार गई है.

Azamgarh Bypoll Result Azamgarh Bypoll Result

यूपी की रामपुर और आजमगढ़ और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीटें इसी साल विधानसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. यूपी की आजमगढ़ से अखिलेश यादव और रामपुर सीट से आजम खान ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह, पंजाब की संगरूर सीट से सांसद रहे भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव जीतने पर सीट छोड़ दी थी. उपचुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग हुई थी.

11:54 PM (2 वर्ष पहले)

मांडर उपचुनाव: 23517 वोटों से जीती कांग्रेस प्रत्याशी

Posted by :- manish yadav

रांची के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 23517 वोट से हराया है.

झारखंड में मांडर सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को दी मात
झारखंड में मांडर सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को दी मात
6:34 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Tirupati Srivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है. यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है. समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं. मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं. 

BJP के दांव से चित हुए सपा के धर्मेंद्र यादव, भोजपुरी स्टार Nirahua की जीत 

6:29 PM (2 वर्ष पहले)

हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई: धर्मेंद्र यादव

Posted by :- Tirupati Srivastava

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था. उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए. 

6:22 PM (2 वर्ष पहले)

अखिलेश से जो हो सकता था उन्होंने वो किया: धर्मेंद्र यादव

Posted by :- Tirupati Srivastava

आजमगढ़ से हार के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी कुछ मर्यादाएं बनाई थीं, उनके ना आने पर मैं भी जिद पकड़ लेता अगर मैं आम कार्यकर्ता होता, लेकि मैं उनका भाई भी हूं. मैं ऐसा नहीं कह सकता. उनसे जो हो सकता था उन्होंने किया. हमारे कार्यकर्ता लगातार धमकाए जा रहे थे. पुलिस लगातार प्रेशर बना रही थी. मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं. 

Advertisement
5:49 PM (2 वर्ष पहले)

8679 वोटों से जीते निरहुआ

Posted by :- Tirupati Srivastava

आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) 8679 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को पटखनी दी है. तीसरे स्थान पर बसपा के गुड्डू जमाली रहे. 

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

झारखंड की मंदार सीट पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Tirupati Srivastava

झारखंड की मंदार सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. थोड़ी देर में नतीजे घोषित हो जाएंगे.

5:14 PM (2 वर्ष पहले)

आजम खान बोले- इसे चुनाव नहीं कह सकते हैं...

Posted by :- Tirupati Srivastava

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में शिकस्त के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बयान आया है. आजम खान ने कहा है कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं. 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया... जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं.

4:46 PM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में निरहुआ लहरा रहे हैं भगवा

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:41 PM (2 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में हुए उपचुनाव के नतीजे पर नजर

Posted by :- Tirupati Srivastava
Advertisement
4:31 PM (2 वर्ष पहले)

CM योगी ने आजमगढ़ की जीत को बताया ऐतिहासिक

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:22 PM (2 वर्ष पहले)

पंजाब में क्या रहा वोटिंग प्रतिशत?

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:19 PM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ निर्णायक जीत की ओर निरहुआ

Posted by :- Tirupati Srivastava

आमजगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) निर्णायक जीत की ओर हैं. निरहुआ ने भी अपनी जीत का दावा कर दिया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा- ''जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, ये उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.''
 

4:15 PM (2 वर्ष पहले)

डबल इंंजन सरकार पर आमजन की मुहर: CM योगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में मिली विजय प्रधानमंत्री के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है.

3:36 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में जीत पर जुलूस नहीं निकालने के निर्देश

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा उपचुनाव पर रामपुर जिलाधिकारी रविन्द्र मादंड ने कहा कि लगभग 42 हजार से ज़्यादा मतों से भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं. हमने उनको जीत का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है और पुलिस को निर्देशित किया है कि उनको घर छोड़ कर आएं और ये भी सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार का जुलूस न निकाला जाए.

Advertisement
3:00 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम योगी शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे

Posted by :- Udit Narayan

यूपी में लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी का दबदबा देखा जा रहा है. बीजेपी ने सपा से रामपुर सीट छीन ली है. यहां घनश्याम सिंह लोधी ने सपा उम्मीदवार को हराया. वहीं, आजमगढ़ सीट पर भी बीजेपी की निर्णायक बढ़त है. सपा के सफाया पर बीजेपी काफी उत्साहित है. सीएम योगी बीजेपी कार्यालय में शाम 4 बजे प्रेस वार्ता करेंगे.
 

2:35 PM (2 वर्ष पहले)

हम आम लोगों के बीच गए थे: घनश्याम सिंह लोधी

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी का बयान आया है. लोधी ने कहा कि हम जानते थे कि बीजेपी ही उप चुनाव जीतेगी, क्योंकि हम आम आदमी के बीच गए थे.

Rampur seat result: रामपुर के दंगल में सपा को दी मात, कौन हैं आजम के गढ़ में कमल खिलाने वाले घनश्याम सिंह लोधी?

2:15 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में बीजेपी 42,048 वोटों से जीती

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 42,048 वोटों से जीत हासिल की है. सपा के असीम रजा दूसरे नंबर पर रहे. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रामपुर में मतगणना स्थल के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. रामपुर में सभी 33 राउंड की मतगणना खत्म हो गई. 

Rampur seat result: आजम खान के गढ़ रामपुर में भी जीती बीजेपी, घनश्याम लोधी ने 42 हजार वोटों से सपा को हराया

2:06 PM (2 वर्ष पहले)

पब्लिक ने गंदी राजनीति को हराया: केजरीवाल

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से AAP की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई. केजरीवाल ने कहा कि राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूं. यही हमें और मेहनत और सेवा करने की प्रेरणा देता है. लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा. शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली.

Rajendra Nagar Bypoll Result: दिल्ली में AAP का जलवा कायम, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर जीते दुर्गेश पाठक

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग जवाब दे रहा: केशव प्रसाद

Posted by :- Udit Narayan

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी है. मौर्य ने कहा कि अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है. तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो. सदन में अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आजम खा के द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं.

Advertisement
2:01 PM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में अबकी बार निरहुआ जीत की ओर

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने 10854 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के धर्मेंद्र यादव पिछड़ गए हैं. निरहुआ 2019 के चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव हार गए थे.

1:53 PM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में AAP को बड़ा झटका, SAD (A) ने उपचुनाव जीता

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान उपचुनाव जीत गए हैं. यहां लगातार दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे. AAP को संगरूर से बड़ा झटका माना जा रहा है. यहां दो बार से AAP के भगवंत सिंह मान चुनाव जीतते आ रहे थे. इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ये सीट छोड़ दी थी.

Sangrur Bypoll Results: CM मान की सीट पर हारी AAP, अकाली दल (A) के सिमरनजीत जीते

1:50 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में पोस्टल बैलेट में जीती बीजेपी

Posted by :- Udit Narayan

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में कुल 230 पोस्टल वोट डाले गए. भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को 123, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 79, कांग्रेस की प्रत्याशी प्रेम लता को 19, निर्दलीय उम्मीदवार रिंकू शाह को एक वोट मिला. जबकि 7 पोस्टल बैलेट रद्द हुए हैं.

1:46 PM (2 वर्ष पहले)

सुखबीर बादल ने सिमरनजीत सिंह मान को बधाई दी

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख और उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान निर्णायक बढ़त बनाए हैं. इससे पहले ही शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर मान को बधाई दी है. बादल ने कहा- मैं सरदार सिमरनजीत सिंह मान और उनकी पार्टी को संगरूर संसदीय उपचुनाव में चुनावी जीत पर तहे दिल से बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हम सच्ची लोकतांत्रिक भावना से जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक हैं.
 

1:43 PM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में बीजेपी के निरहुआ 7224 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में भी बीजेपी निर्णायक बढ़त की ओर बढ़ गई है. बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ 7224 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर सपा के धर्मेंद्र यादव हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के गुड्डू जमाली हैं.

Advertisement
1:41 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में बीजेपी 27365 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत की तरफ बढ़ गई है. बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 27365 वोटों की बढ़त बना ली है. सपा के असीम रजा पिछड़ गए हैं.

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में बीजेपी 22831 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में कुल 30 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी 22831 वोटों से आगे हैं. जबकि सपा के असीम रजा दूसरे नंबर पर हैं. अभी तीन और राउंड की गिनती बाकी है.

1:32 PM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में AAP का हारना तय

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी को झटका लगना तय माना जा रहा है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान 7052 वोटों से आगे चल रहे हैं. सिमरनजीत सिंह मान का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. सिमरनजीत सिंह मान 29 साल बाद जीत की दहलीज पर पहुंचे हैं. आखिरी 9000 वोटों की गिनती बची है.

1:08 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में बीजेपी 14140 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 14140 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां अब तक आजम समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा को 296568 और बीजेपी के घनश्याम सिंह को 310708 वोट मिले.

1:03 PM (2 वर्ष पहले)

राजेंद्र नगर सीट AAP ने जीती

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने चुनाव जीत लिया है. दुर्गेश पाठक ने करीब 11555 वोटों से जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजेश भाटिया रहे. दुर्गेश पाठक की जीत पर AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने बधाई दी है. राघव चड्ढा ने कहा कि मैं राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को एक बार फिर AAP पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूं. आज के उपचुनाव में जीत 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' की पुष्टि है. मेरे भाई दुर्गेश पाठक को शुभकामनाएं, क्योंकि मैं उन्हें जिम्मेदारी सौंपता हूं. बता दें कि राघव के इस्तीफे के बाद राजेंद्रनगर सीट पर उपचुनाव हुए हैं.

Advertisement
12:52 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में भी बीजेपी की बढ़त

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने जबरदस्त वापसी की है. घनश्याम ने अब तक 6660 वोटों से बढ़त बना ली है. यहां आजम खान समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

rampur

 

12:44 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में बीजेपी 6872 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में बीजेपी ने फिर बाजी पलट दी है. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक सपा के असीम रजा को 271719, बीजेपी के लोधी को 278591 वोट मिले हैं. 

rampur

 

12:37 PM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में 30 हजार वोटों की गिनती बाकी

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से सिमरनजीत सिंह मान 6843 से ज्यादा वोटों से आगे हैं. अभी 30 हजार वोटों की गिनती बाकी है.

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में निरहुआ 5864 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर निर्णायक बढ़त बनाई है. निरहुआ 5864 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर हैं.

12:30 PM (2 वर्ष पहले)

संगरूर से मान 5582 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर सीट पर शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से सिमरनजीत सिंह मान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मान अभी भी 5582 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
12:27 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में कांग्रेस ने सिर्फ अगरतला सीट जीती

Posted by :- Udit Narayan

कांग्रेस ने त्रिपुरा में सिर्फ अगरतला सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने 3163 वोटों से चुनाव जीता है. सुदीप बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. त्रिपुरा में चार सीटों में से तीन सीटें बीजेपी ने सीटी हैं. जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा 13 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में 16 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा उम्मीदवार असीम रजा 13,506 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी लगातार पीछे बने हुए हैं.

12:22 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा सीएम ने 6104 वोटों से जीता चुनाव

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने 6104 वोटों से चुनाव जीता है. वे अभी राज्यसभा सदस्य हैं. उनके लिए ये चुनाव जीतना काफी जरूरी था. साहा टाउन बारदोअली सीट से बीजेपी उम्मीदवार थे.

12:18 PM (2 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश: आत्माकुर सीट पर वाईएसआर आगे

Posted by :- Udit Narayan

आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आ रहा है. यहां वाईएसआर सीपी उम्मीदवार मेकापति विक्रम रेड्डी 37609 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के भरत कुमार हैं. अब तक वाईएसआर सीपी को 45924, भाजपा को 8315, बसपा उम्मीदवार ओबुल्सू को 2217 और नोटा को 1943 वोट मिले. यहां फरवरी में उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई विक्रम रेड्डी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के जी भरत कुमार यादव से है.
 

12:12 PM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में बढ़त बनाए हुए हैं मान

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने 4603 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.  
 

Advertisement
12:10 PM (2 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र यादव 66 वोट से आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में सपा ने मामूली बढ़त बनाई है. सपा के धर्मेंद्र यादव 66 वोट से आगे हो गए हैं. यहां बीजेपी के निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब तक सपा को 106312, बीजेपी 106246 और बसपा के गुड्डू जमाली को 87433 वोट मिले हैं.
 

11:58 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा की 13,288 वोटों की बढ़त

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा अब निर्णायक बढ़त बनाते हुए देखे जा रहे हैं. रजा ने अब तक 13,288 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी लगातार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

11:57 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी के निरहुआ फिर पहले नंबर पर

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां एक बार फिर बीजेपी के निरहुआ ने वापसी की है. निरहुआ अब तक 2534 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव पिछड़ गए हैं. वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

11:50 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी ने 3 सीटें जीती

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा में चार में से तीन सीटें बीजेपी ने जीत ली हैं. यहां टाउन बोरदोवाली सीट से सीएम माणिक साहा, जुबराजनगर और सूरमा सीट भी बीजेपी ने जीती है. कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट अगरतला जीत पाई है.

11:41 AM (2 वर्ष पहले)

धर्मेंद्र बोले- अखिलेश यादव आंकड़ों से खुश हैं

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में जबरदस्त वापसी करने वाले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव से आजतक ने बातचीत की है. धर्मेंद्र ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है यहां समाजवादी पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से लगातार बातचीत चल रही है और वह भी आंकड़ों से खुश हैं. मैं बहुत छोटा हूं. मिठाई-लड्डू की व्यवस्था मुझसे बड़े लोग करेंगे. एक बार पूरे आंकड़े आ जाएं, उसके बाद ही हम जीत की बात करेंगे. आजमगढ़ का शुक्रिया.
 

Advertisement
11:37 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा उम्मीदवार की बढ़त कम हुई

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में 12 राउंड की गिनती के बाद सपा उम्मीदवार असीम रजा 4,854 वोटों से आगे चल रहे हैं. रजा की बढ़त घट गई है. यहां दूसरे नंबर पर बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी उम्मीदवार हैं. जबकि 13वें राउंड में रजा ने एक बार फिर बढ़त बनाई है. रजा अब 9,098 वोटों से आगे हो गए हैं.

11:36 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में धर्मेंद्र की जबरदस्त वापसी

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में सपा ने जबरदस्त वापसी की है. अब तक सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 45473, बसपा के गुड्डू जमाली को 39383 और बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 35420 वोट मिले हैं.
 

11:34 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा के सीएम चुनाव जीते

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली सीट पर विधानसभा चुनाव जीत लिया है. बीजेपी ने जुबराजनगर सीट पर भी जीत हासिल की है. इसके अलावा, अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन जीत गए हैं.

11:30 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में मान की 1700 वोटों की बढ़त

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने 1700 वोटों की बढ़त बना ली है. यहां आप उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.
 

11:17 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी 11 हजार से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

रामपुर लोकसभा सीट पर 10वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी 11 हजार 386 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
11:16 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली: 7वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी 5 हजार वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी 5 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को 17 हजार 491 जबकि भाजपा प्रत्याशी राजेश भाटिया को 12 हजार 467 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम लता को 684 वोट मिले हैं.

11:13 AM (2 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश: रामपुर लोकसभा से सपा प्रत्याशी 12 हजार से अधिक वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट पर 9 राउंड की गिनती पूरी कर ली गई है. 9 राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी 12 हजार 158 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

11:12 AM (2 वर्ष पहले)

झारखंड: मांडर से भाजपा प्रत्याशी 112 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर 112 वोटों से आगे चल रहीं हैं. गंगोत्री कुजूर को 8 हजार 041 जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को 7 हजार 929 वोट मिले हैं.

11:09 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली: आप के दुर्गेश पाठक 2978 वोटों से आगे

Posted by :- om Pratap

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 2978 वोट से आगे हैं. अब तक AAP के पाठक को 14,080 वोट मिले हैं. वहीं, BJP के राजेश भाटिया को 11,102 और कांग्रेस की प्रेम लता को 586 वोट मिले हैं.

10:52 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में आप 1153 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1153 वोट से आगे हैं. अब तक AAP के पाठक को 11,170 वोट मिले. BJP के राजेश भाटिया को 10,017 और कांग्रेस की प्रेम लता को 438 वोट मिले.

Advertisement
10:51 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में फिर सपा आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने एक बार फिर बाजी पलटी है. रुझानों में धर्मेंद्र ने बढ़त बना ली है. उन्होंने दूसरी बार बढ़त बनाई है. इससे पहले सुबह से बीजेपी के दिनेश लाल यादव (निरहुआ) बढ़त बनाए हुए थे.

10:48 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर से असीम रजा 10,006 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में आठ राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा उम्मीदवार असीम रजा लगातार आगे हैं. रजा अभी 10,006 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. 

10:46 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में सीएम माणिक साहा आगे

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सीएम माणिक साहा आगे चल रहे हैं. यहां अब तक साहा को 10068,  कांग्रेस को 6720, टीएमसी को 605 और लेफ्ट को 2085 वोट मिले. इसी तरह, अगरतला में बीजेपी को 9983, सीपीआईएम को 5182, टीएमसी को 427, कांग्रेस को 13137 वोट मिले. जुबराजनगर में बीजेपी को 18381, सीपीआईएम को 1461, कांग्रेस को 1118, टीएमसी को 1073 वोट मिले. सूरमा सीट पर बीजेपी को 2308, सीपीआईएम को 1479, TIPRA MTHA को 1105 वोट मिले. यहां अब तक टीएमसी का वोटों का खाता नहीं खुल सका है.

10:42 AM (2 वर्ष पहले)

राजेंद्र नगर में AAP आगे

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 1396 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक AAP के दुर्गेश पाठक को 9494 वोट मिले. BJP के राजेश भाटिया को 8098 और कांग्रेस की प्रेम लता को 369 वोट मिले. 

10:39 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में मान 856 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान की बढ़त कम हो गई है. मान अभी 856 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर है.

Advertisement
10:34 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा 10447 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा की बढ़त अब 10447 वोटों की हो गई है. यहां दूसरे पर बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी हैं. 

10:32 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान आगे

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर सीट से शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. मान 2200 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर आप के गुरमेल सिंह हैं.

10:28 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में तीन सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा में चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. यहां भाजपा तीन सीटों पर आगे चल रही है. इनमें टाउन बारदोवाली, जुबराजनगर और सूरमा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग के मुताबिक अगरतला सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

10:20 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में फिर निरहुआ आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. यहां बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने एक बार फिर उलटफेर किया है. यहां अब निरहुआ आगे हो गए हैं. अब तक निरहुआ को 10755, सपा के धर्मेंद्र यादव को 10257, बसपा के गुड्डू जमाली को 6630 वोट मिले हैं.

10:17 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा 8054 वोटों से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में सपा उम्मीदवार असीम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. रजा 8054 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी हैं.

Advertisement
10:15 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर लोकसभा उप चुनाव के रुझानों में SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान का मार्जिन कम होता जा रहा है. सिमरनजीत सिंह मान 633 वोट से आगे हैं. यहां आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है.

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ लोकसभा चुनाव के रुझान में सपा बड़ा उलटफेर करते दिख रही है. यहां सपा के धर्मेंद्र यादव 150 वोटों से आगे हो गए हैं. जबकि बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' पिछड़ गए हैं. निरहुआ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

10:09 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में बीजेपी के 'निरहुआ' आगे, धर्मेंद्र तीसरे नंबर पर

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, मार्जिन कम होता दिख रहा है. यहां निरहुआ 745 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बसपा के गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर हैं. सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

10:05 AM (2 वर्ष पहले)

झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Udit Narayan

झारखंड की मांडर विधानसभा सीट के उपचुनाव के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, पहले दौर की मतगणना के बाद कांग्रेस आगे चल रही है. यहां भाजपा दूसरे नंबर पर है.

10:03 AM (2 वर्ष पहले)

अगरतला में कांग्रेस आगे

Posted by :- Udit Narayan

बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट पर आगे चल रहे हैं. यहां भाजपा को 1519, सीपीआई-एम को 1094, टीएमसी को 95, कांग्रेस को 1984, एसयूसीआई को 16, निर्दलीय को 20 और नोटा के खाते में 50 वोट आए.

Advertisement
9:59 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा सीएम आगे चल रहे हैं

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. राज्य में अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर के नतीजे आ रहे हैं. सीएम डॉ. माणिक साहा टाउन बारदोवाली से चुनाव लड़ रहे हैं. वे 250 से ज्यादा वोटों आगे चल रहे हैं. यहां अब तक बीजेपी को 1905, LEFT को 402, टीएमसी को 105 और कांग्रेस को 1237 वोट मिले.

9:54 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा 6757 वोट से आगे

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर लोकसभा सीट पर शुरुआती रुझान में बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी लगातार पिछड़ते देखे जा रहे हैं. अब तक की गिनती में बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी को 15462 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी असीम रजा को 22219 वोट मिले हैं.

9:52 AM (2 वर्ष पहले)

AAP की बढ़त को तीसरे राउंड में झटका

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर तीन राउंड की गिनती हो गई है. यहां तीसरे राउंड में बीजेपी को 145 वोट ज्यादा मिले हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक अभी भी 2120 वोट से आगे चल रहे हैं.

9:47 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में AAP आगे

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट के रुझान आने लगे हैं. यहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक आगे चल रहे हैं. दुर्गेश को अब तक 3275 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को 1651 वोट मिले हैं. कांग्रेस की प्रेमलता के 107 वोट हैं.

9:43 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में निरहुआ आगे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के रुझानों में बड़ी जानकारी सामने आई है. यहां से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' आगे चल रहे हैं. निरहुआ ने शुरुआत में 647 वोटों की बढ़त बनाई है.

Advertisement
9:40 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में असीम रजा ने बंपर बढ़त बनाई

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर में आजम खान समर्थक सपा उम्मीदवार असीम रजा ने बंपर बढ़त बना ली है. वे अब तक 5894 वोटों से आगे चल रहे हैं.
 

9:29 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में सिमरनजीत सिंह मान आगे

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर लोकसभा उप चुनाव में पांचवें राउंड में SAD (A) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान ने बढ़त बना ली है. वे आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह से 2061 वोट आगे चल रहे हैं. अब तक सिमरनजीत सिंह मान को 26660, आप को 24599, शिरोमणि अकाली दल को 3736, कांग्रेस को 6200, बीजेपी को 5260 वोट मिले.

9:25 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में सपा और राजेंद्र नगर में AAP आगे

Posted by :- Udit Narayan

यूपी के रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार असीम रजा 767 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी पहले राउंड में 1300 वोटों से आगे है.

9:22 AM (2 वर्ष पहले)

हम चुनाव जीतेंगे: रामपुर सपा प्रत्याशी

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर से सपा प्रत्याशी असीम रजा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम चुनाव जीत रहे हैं. प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने की बहुत कोशिश की, उन्होंने बूथों से दूर लोगों को डरा दिया. यही कारण है कि मतदान कम था, इससे मार्जिन थोड़ा बहुत अंतर आ सकता है, लेकिन हम फिर भी चुनाव जीतेंगे.

9:20 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में मान आगे

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के रुझान आने लगे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) पार्टी से उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान फिलहाल आगे चल रहे हैं. वे 2 हजार वोटों से आगे हैं.

Advertisement
9:07 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ प्रशासन ने सब कुछ निष्पक्ष हो रहा

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ के SSP अनुराग आर्या ने बताया कि यहां मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो रही है. ऐसी कोई झड़प या कहासुनी नहीं हुई, केवल कुछ देर का कन्फ्यूजन हो गया था, जिसे दूर कर लिया गया है. वहीं, एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी उम्मीदवार को नहीं रोका जा रहा है. केवल पास कार्ड होना जरूरी है. सपा के एजेंट्स पहले से अंदर हैं तो ईवीएम पर सवाल का कोई मतलब नहीं है. निष्पक्षता के साथ काम होगा. धर्मेंद्र यादव भी अंदर जा चुके हैं.
 

8:31 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी में रुझान आने शुरू होंगे

Posted by :- Udit Narayan

उपचुनाव में मतगणना शुरू हो गई है. यूपी के रामपुर और आजमगढ़ और संगरूर सीट पर थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इससे पहले मतगणना केंद्रों पर बैलेट पेपर की गिनती की गई.

 

8:23 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़: सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने कहा- मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतगणना केंद्र के अंदर ईवीएम से खिलवाड़ किया जा रहा है.

 

8:05 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में मतगणना शुरू

Posted by :- Udit Narayan

संगरूर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं. यहां एसडी कॉलेज बरनाला और देश भगत कॉलेज बरडवाल धूरी में गिनती शुरू हो गई है. उपचुनाव के लिए रुझान थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे. संगरूर काउंटिंग सेंटर से विधानसभा हलकों की काउंटिंग होगी. बरनाला जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की गिनती बरनाला के एसडी कॉलेज में होगी और बाकी के 6 विधानसभा क्षेत्रों की गिनती देश भगत कॉलेज बरड़वाल धूरी में होगी.

 

7:43 AM (2 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस का बीजेपी से मुकाबला

Posted by :- Udit Narayan

वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट आएगा. यहां फरवरी में उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के कारण सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में रेड्डी के छोटे भाई विक्रम रेड्डी सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनका मुकाबला भाजपा के जी भरत कुमार यादव से है.

Advertisement
7:41 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में AAP से दुर्गेश पाठक और बीजेपी से राजेश भाटिया उम्मीदवार

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली के राजिंदर नगर सीट पर AAP के दुर्गेश पाठक का भाजपा के राजेश भाटिया के साथ करीबी मुकाबला होने की संभावना है. राजेश इस क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रेम लता हैं. हाल ही में राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद AAP नेता राघव चड्ढा के सीट छोड़ने के बाद उपचुनाव हुआ है.

7:37 AM (2 वर्ष पहले)

झारखंड में बीजेपी और सत्तारूढ़ गठबंधन में टक्कर

Posted by :- Udit Narayan

झारखंड के रांची जिले के मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट आ रहा है. यहां भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बंधु तिर्की के विधायक पद से अयोग्यता के बाद सीट खाली हुई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 मार्च को तिर्की को तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. कांग्रेस ने तिर्की की बेटी शिल्पी नेहा तिर्की को उम्मीदवार बनाया है. सत्तारूढ़ झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने समर्थन दिया है. भाजपा ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और राजद भी झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दल हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने निर्दलीय उम्मीदवार देव कुमार धन को समर्थन दिया है.

7:32 AM (2 वर्ष पहले)

संगरूर में AAP से गुरमेल सिंह उम्मीदवार

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब की संगरूर सीट से AAP ने जिला प्रभारी गुरमेल सिंह को मैदान में उतारा है. कांग्रेस के पूर्व धूरी विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, भाजपा से बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो उम्मीदवार हैं. ढिल्लो 4 जून को ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को मैदान में उतारा है. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी मैदान में हैं.

7:28 AM (2 वर्ष पहले)

पंजाब में AAP सरकार की साख दांव पर

Posted by :- Udit Narayan

पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोकसभा से इस्तीफे के बाद उपचुनाव हुआ है. मान ने 2014 और 2019 के संसदीय चुनाव में संगरूर सीट जीती थी. पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) विधानसभा चुनावों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद लोकप्रियता की पहली परीक्षा का सामना कर रही है. यहां उपचुनाव ऐसे समय में हुए हैं जब AAP सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्ष के विरोध का सामना कर रही है.

7:20 AM (2 वर्ष पहले)

आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला

Posted by :- Udit Narayan

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम (गुड्डू जमाली) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. रामपुर लोकसभा सीट से 6 उम्मीदवार, जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. 

Advertisement
7:15 AM (2 वर्ष पहले)

रामपुर में बीजेपी और सपा में टक्कर

Posted by :- Udit Narayan

रामपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. जबकि यहां से आजम खान समर्थक असीम राजा सपा के उम्मीदवार हैं. बसपा रामपुर से उपचुनाव नहीं लड़ रही है.
 

7:14 AM (2 वर्ष पहले)

सुबह 8 बजे से काउंटिंग

Posted by :- Udit Narayan

उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा घेरे में सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. बाद में ईवीएम खोली जाएगी.

7:12 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा के सीएम भी प्रत्याशी

Posted by :- Udit Narayan

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी उपचुनाव में प्रत्याशी हैं. वे बोरदोवाली टाउन विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं. उनके लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है. बता दें कि साहा अभी राज्यसभा सदस्य हैं. उन्होंने पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफे के बाद सीएम पद की शपथ ली थी.

6:44 AM (2 वर्ष पहले)

सातों विधानसभा की सीटों पर इसलिए हुआ उपचुनाव

Posted by :- Udit Narayan

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के हाल ही में राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद खाली हुई थी. वहीं, झारखंड के मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हुआ था. आंध्र प्रदेश के आत्माकुर विधानसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस के विधायक का निधन होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. वहीं, त्रिपुरा में अगरतला, बोरदोवाली टाउन और सूरमा से भाजपा विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था जबकि जुबाराजगर से माकपा विधायक का निधन हो गया था.

6:43 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा की 4 सीटों पर रिजल्ट आएगा

Posted by :- Udit Narayan

चार राज्यों में से सबसे ज्यादा त्रिपुरा विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव हुआ. यहां अगरतला, जुबाराजगर, सुरमा और बरदोवाला टाउन की विधानसभा सीटों का रिजल्ट आएगा. वहीं, आंध्र प्रदेश की आत्माकुर, झारखंड की मांडर और दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का भी परिणाम आएगा.

उपचुनाव के नतीजे आज: 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के लिए होगी मतगणना, 23 जून को हुई थी वोटिंग

Advertisement
Advertisement