केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में सबसे बड़ा झटका उत्तर
प्रदेश में लगा है. यहां बीजेपी और अपना दल गठबंधन को 8 सीटों का नुकसान होता नजर
आ रहा है. जिन 11 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें से 10 सीटों पर बीजेपी और एक पर
उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल का कब्जा था. लेकिन ताजा नतीजे आगामी विधानसभा
चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के लिए संजीवनी बनकर आए हैं. सपा ने 11 में से 8
सीटें जीत लीं और बीजेपी को सिर्फ 3 सीटों से संतोष करना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री उमा भारती की सीट चरखारी से भी सपा ने जीत हासिल की है. ठाकुरद्वारा और
बलहा सीटों से भी सपा प्रत्याशी जीत गए हैं. चुनाव नतीजों का स्वागत करते हुए उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, 'अच्छे दिन, अच्छी बात, अच्छे परिणाम आ
गए.'
पार्टी |
आगे |
जीत |
फायदा नुकसान |
बीजेपी + अपना दल |
4 |
0 |
7 सीटों का नुकसान |
सपा |
7 |
0 |
7 सीटों का फायदा |
कांग्रेस |
0 |
0 |
- |
अखिलेश ने कहा कि वह जनता को शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उसने सांप्रदायिक
शक्तियों के खिलाफ वोट किया. अखिलेश ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि चुनाव से
पहले कुछ पार्टियों ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी. याद रहे कि बीजेपी ने गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को इन चुनावों का प्रभारी बनाया था. चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक मसलों पर कई विवादित बयान दिए थे.
Communal elements hv
been rejected,grateful to people,SP will work towards
development:Akhilesh Yadav, UP CM pic.twitter.com/eVdADdmD3L
&
mdash; ANI (@ANI_news) Septe
mber 16, 2014
वहीं बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. पार्टी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा, 'हम अपनी हार स्वीकार करते हैं और जनादेश का सम्मान करते हैं. यह आंखें खोलने वाले नतीजे हैं.'
Accept our
defeat,respect public mandate,blessing in disguise,eye-
opener:Rameswar Chourasia, BJP on poll trends pic.twitter.com/rTS89fz0tO
&mdas
h; ANI (@ANI_news) Septe
mber 16, 2014