scorecardresearch
 

उपचुनाव मतगणना: हमीरपुर में बीजेपी तो केरल में LDF की जीत

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बाधरघाट की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो गई है. यूपी की हमीरपुर की सीट पर बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • हमीरपुर से युवराज सिंह ने दर्ज की जीत
  • चार राज्यों में 4 सीटों पर हुए थे उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की हमीरपुर, छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बाधरघाट विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की शुक्रवार को मतगणना हुई. हमीरपुर विधानसभा सीट पर 23 सिंतबर को हुए उपचुनाव में 51 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में 60.1 फीसदी वोटिंग हुई थी.

हमीरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार युवराज सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज प्रजापति को 17 हजार वोटों से हराया. हमीरपुर सीट पर 24 चरण की मतगणना पूरी होने के बाद से ही युवराज सिंह आगे चल रहे थे.

वहीं, केरल की पाला विधानसभा सीट पर एलडीएफ ने जीत हासिल की. एलडीएफ उम्मीदवार मनि सी कप्पन ने 2943 वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट पर एलडीएफ को 54137, यूडीएफ को 51194 और एनडीए को 18044 वोट मिले. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा सीट से कांग्रेस की देवती कर्मा और त्रिपुरा की बधारघाट सीट पर बीजेपी के मिनी मजूमदार आगे चल रहे हैं.

Advertisement

यूपी की सीट पर कुल प्रत्याशी

हमीरपुर सीट पर बीजेपी के युवराज सिंह, बसपा के नौशाद अली, सपा के डॉ. मनोज कुमार प्रजापति और कांग्रेस के हर दीपक निषाद सहित 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे. इस उपचुनाव में विपक्षी दलों के किसी बड़े नेता ने प्रचार नहीं किया था. जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद बीजेपी प्रत्याशी युवराज सिंह के समर्थन में प्रचार किया था.

बता दें कि हमीरपुर विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में हाई कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता खत्म होने से यह सीट रिक्त हुई थी. 2014 के बाद से यह पहला मौका है जब सभी प्रमुख दल अकेले मैदान में हैं.

केरल के पाला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 13 उम्मीदवार उतरे हैं. यहां पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के चलते उपचुनाव हुए हैं. जबकि त्रिपुरा की बाधारघाट सीट बीजेपी विधायक दिलीप सरकार के निधन के कारण रिक्त है. 

Advertisement
Advertisement