scorecardresearch
 

CAA हिंसा: योगी सरकार के जवाब से कोर्ट नाखुश, FIR और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तलब

सोमवार को हुई सुनवाई मुंबई के वकील अजय कुमार और पीएफआई संगठन समेत 14 अर्जियों को लेकर हुई. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने सुनवाई की. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

Advertisement
X
अदालत ने हिंसा में घायल पुलिस वालों का भी ब्योरा मांगा (फाइल फोटो)
अदालत ने हिंसा में घायल पुलिस वालों का भी ब्योरा मांगा (फाइल फोटो)

Advertisement
  • कोर्ट ने कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की है
  • FIR, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने का भी आदेश

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई थी. हिंसा को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई. राज्य की योगी सरकार ने हलफनामे के साथ जवाब दाखिल किया था, जिससे कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ और कई बिंदुओं पर रिपोर्ट की मांग की है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ पहुंची गांधी यात्रा, यशवंत सिन्हा बोले- दमनकारी है मोदी सरकार

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूछा कि पुलिस ने कितनी शिकायतों पर केस दर्ज किया. हिंसा में मारे गए 23 प्रदर्शनकारियों की मौत के मामले में दर्ज एफआईआर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी कोर्ट ने तलब किया. अदालत ने हिंसा में घायल पुलिस वालों का भी ब्योरा मांगा. सोमवार को हुई सुनवाई मुंबई के वकील अजय कुमार और पीएफआई संगठन समेत 14 अर्जियों पर हुई. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

Advertisement

अलीगढ़ समेत कई जिलों में सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पर दाखिल जनहित याचिकाओं पर कुछ दिन पहे भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसमें चीफ जस्टिस गोविंद माथुर की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया था. इसकी भी अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें: CAA: दारापुरी-जफर समेत 12 को जमानत, गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरी थीं प्रियंका

सीएए के खिलाफ प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. इसे देखते हुए मुंबई के अधिवक्ता अजय कुमार ने ईमेल के जरिये हाईकोर्ट को पत्र भेजा था. हाईकोर्ट ने पत्र का स्वतः संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस को अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता ए के गोयल ने स्वीकार किया. सीएए के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन मामले की चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और जस्टिस विवेक वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई हुई. इसी मामले में हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता फरमान नक़वी और अधिवक्ता रमेश कुमार यादव को न्याय मित्र नियुक्त किया.(इनपुट/पंकज)

Advertisement
Advertisement