केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1A को मंजूरी दे दी है. इसकी कुल लंबाई 22.878 किलोमीटर है और इसमें 22 स्टेशन हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया.
जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की लागत 6,928 करोड़ रुपये होगी, जिसमें केंद्र सरकार 1,300 करोड़ रुपये शेयर और ऋण के रूप में प्रदान करेगा. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक फैले इस परियोजना का क्रियान्वयन लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) द्वारा किया जाएगा.
इसमें केंद्र और यूपी सरकार के स्वामित्व वाली कंपनियों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. मेट्रो रेल की कुल लंबाई में 19.438 किमी रेलमार्ग एलिवेटेड (जमीन के ऊपर) होगा, जबकि 3.440 किमी मार्ग अंडरग्राउंड होगा. इसमें जमीन पर 19 स्टेशन, जबकि 3 अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे.