scorecardresearch
 

सपा प्रत्याशी उपचुनाव जीते तो मिलेगी लालबत्ती!

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 13 सीटों पर उपचुनाव होना है. सपा सरकार के मंत्री लोगों से चुनावी वादे तो करने ही लगे हैं, प्रत्याशियों को भी भरोसा दे रहे हैं कि जीतने पर लालबत्ती मिलेगी.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 13 सीटों पर उपचुनाव होना है. सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने मंत्रियों को पार्टी प्रत्याशियों को हर हाल में जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी है. सपा सरकार के मंत्री लोगों से चुनावी वादे तो करने ही लगे हैं, प्रत्याशियों को भी भरोसा दे रहे हैं कि जीतने पर लालबत्ती मिलेगी.

Advertisement

राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने कहा, '25 वर्षों का विकास ढाई वर्षों में पूरा किया जाएगा, बशर्ते आप सपा प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजें.'

बलहा विधानसभा क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री पंडित सिंह ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम, अगड़े-पिछड़े को लड़ाकर चुनाव जीतती है, मगर सपा हमेशा विकास के नाम पर चुनाव मैदान में उतरती है. अखिलेश सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है.

दोनों मंत्रियों ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और क्षेत्र में समग्र विकास के लिए सपा प्रत्याशी शब्बीर अहमद को जिताने की अपील की. मंत्रियों ने कहा कि सपा प्रत्याशी विधायक बने तो उन्हें लालबत्ती वाली गाड़ी मिलेगी. गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा की बलहा व बहराइच लोकसभा सुरक्षित सीट से शिकस्त पाए पूर्व विधायक शब्बीर अहमद पर एक बार फिर दांव लगाया है. पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने का दायित्व डॉ. एस.पी. यादव के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री पंडित सिंह को सौंपा गया है.

Advertisement
Advertisement