आगरा में विदेश से तस्करी कर लाया गया 80 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. गांजे को खपाने के लिए तिरूवनंतपुरम से दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के गैंग का पर्दाफाश किया है.
जानकारी के मुताबिक, इस गांजे को एक गैंग के जरिए ले जाया जा रहा था. इसमें तीन लड़कियां और दो आदमी थे. गैंग के सदस्य दिल्ली से पहले आगरा कैंट रेल स्टेशन पर उतर गए. जीआरपी चेकिंग कर रही थी. इससे डरकर वे पांच बैग छोड़कर भाग गए. लावारिस बैग से गांजा मिला है.
पुलिस के मुताबिक, बैग मिलने के बाद जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला , तो उसमें संदिग्ध लोग दिखाई दिेए. एक इनोवा गाड़ी गैंग के सदस्यों को ले जाते हुए दिखी. ड्राइवर को गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ की गई तो सारे राज खुल गए.
एसपी गोपेश नाथ खन्ना ने बताया कि ड्राइवर संतोष से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले. पुलिस की पांच टीमें बनाई गईं , जिसने दिल्ली, आगरा और बिसाखापट्टनम में कई जगह छापा मारा. दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लड़कियों की तलाश जा रही है.