सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर लखनऊ पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने मीडिया के खिलाफ केजरीवाल की टिप्पणी पर राय जाननी चाही तो अखिलेश ने अपना दर्द बयां कर दिया. उन्होंने झट से कह दिया की मीडिया का कोई भरोसा नहीं है और केजरीवाल तो खुद भी खून के घूंट पीते रहते हैं.
अखिलेश यहां तक कह गए कि मीडिया जिन्हें अर्श तक उठाती है उन्हें ही फर्श तक भी पहुंचाती है. साथ ही यूपी सीएम ने मीडिया को खुद को बख्श देने की गुजारिश भी की.
अखिलेश यादव ने मीडिया से यह भी कहा कि जिन्हें आप बनाते हैं उन्हें गिराते भी हैं, तो हमें न बनाओ और न गिराओ. हमें ऐसे ही रखिए.