दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में बुधवार रात भयानक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, एक कार में सवार परिवार के सात लोग निवाड़ी से लोनी जा रहे थे, रास्ते में मुरादनगर के पास कार अनियंत्रित होकर गंग नहर में गिर गई और सभी लोग नहर में डूब गए. कार में सवार लोगों में पति, पत्नी, उनका बेटा, बेटी, पुत्रवधू और दो बच्चे थे.
नहर में गिरे लोगों में से पांच लोगों को निकाल लिया गया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि घर के मुखिया हाजी रईस और एक बच्ची नहीं मिले हैं. मौके पर क्रेन की मदद ली गई और कार को भी निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग लोनी इलाके के रहने वाले थे. हाजी रईस और एक बच्ची की तलाश अभी भी चल रही है.