scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड को एक कॉल और पकड़ा गया वाहन चोर गैंग

गर्लफ्रेंड को कॉल एक बदमाश को भारी पड़ी और वाहन चोरी का एक पूरा गिरोह पकड़ में आ गया. घटना है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

गर्लफ्रेंड को कॉल एक बदमाश को भारी पड़ी और वाहन चोरी का एक पूरा गिरोह पकड़ में आ गया. घटना है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की.

Advertisement

दरअसल इस गैंग ने एक कार चुराई. इसमें कार मालिक का मोबाइल फोन रखा हुआ था, जिससे उसने अपनी गर्ल फ्रेंड को फोन लगा दिया. यह कॉल पुलिस ने ट्रेस कर ली और चोरों की लोकेशन पता करके उन्हें धर दबोचा. यह गैंग अब तक 100 से ज्यादा वाहन चुरा चुका है. पुलिस ने बदमाशों के पास से 6 कार और तीन बाइक बरामद की हैं.

गाजियाबाद के एसपी सिटी शिव हरि मीणा ने बताया, 'इस गैंग के एक सदस्य ने कार में रह गए मोबाइल से अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल की थी. जिसको पुलिस ने ट्रेस करके चोरों को पकड़ लिया है.'

गैंग इतना शातिर था कि घर के बाहर से ही मिनटों में गाड़ियां चुरा लेता था और घर में मौजूद लोगों को इसकी भनक भी नहीं लगती थी. ये गैंग चोरी की कारों और बाइक्स को मॉल्स के आस-पास की पार्किंग में खड़ी कर देता था ताकि किसी को शक न हो. कुछ दिनों के बाद मामला शांत होने पर वाहन बेच दिए जाते थे. गैंग के बदमाश अपने साथ तमंचे और चाकू भी रखते थे जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Advertisement
Advertisement