केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. अनुप्रिया शनिवार को अचानक लखनऊ पहुची थीं, जहां उनकी लंबी गाड़ियों के काफिले से विधानसभा और उसके आसपास के इलाके में जाम लग गया. जिसके बाद रविवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
अनुप्रिया पटेल के लंबे काफिले के कारण शहर में बुरी तरह जाम लग गया था. इसके बाद अनुप्रिया ने हजरतगंज पहुंचकर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया था. बिना प्रशासन को जानकारी दिए लंबे काफिले के साथ चलने से हजरतगंज सहित आसपास के कई इलाको में जाम लग गया था, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या कहना है पुलिस का
हजरतगंज इंस्पेक्टर विजयमल यादव ने बताया कि अनुप्रिया पटेल ने बिना परमिशन के ये कार्यक्रम किया था और उनके अचानक इतनी गाड़ियों के साथ चलने से शहर में जाम लग गया था. जिसके बाद उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 143,341 और 188 के तहत केस दर्ज किया गया है.