scorecardresearch
 

लखनऊ: सपना चौधरी के खिलाफ केस, कन्सर्ट में नहीं पहुंचने पर हुआ हंगामा

राजधानी लखनऊ के आशियाना में आयोजित डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी में लोगों ने सपना के ना पहुंचने पर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद पुलिस ने सपना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
सपना चौधरी (तस्वीर- फेसबुक पेज)
सपना चौधरी (तस्वीर- फेसबुक पेज)

Advertisement

लखनऊ में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. लोगों ने सपना चौधरी और कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ लखनऊ के आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

दरअसल, शनिवार की शाम राजधानी लखनऊ के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में सपना का लाइव कन्सर्ट होना था. आयोजकों और उनके बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने 'डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी' कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया. इधर, टिकट लेकर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने हंगामा कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, लोगों ने इस कायक्रम में शामिल होने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये के टिकट खरीदे थे. इसके बावजूद सपना कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंची. हालांकि, देर शाम तक लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी, यही कारण था कि उत्साह से भरे दर्शकों ने सपना को देखने के लिए हूटिंग शुरू की.

Advertisement

इसी बीच मंच पर पहुंचे आयोजकों ने लोगों को बताया कि सपना इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही हैं. इसके बाद वहां मौजूद दर्शक भड़क गए और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. लोगों ने मंच पर मौजूद आयोजकों पर पत्थरबाजी की. इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.

ग्लैमरस इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से सपना का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. लेकिन लोगों के हंगामे के बाद आयोजक मौके से भाग निकले. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर करीब 5 हजार दर्शक सपना का डांस देखने के लिए पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement