समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत और उनके परिवार के लोगों पर पुलिस ने जमीन कब्जा करने के मामले में केस दर्ज किया है. इस पूरे मामले में जानकीपुरम थाने में 19 लोगों के खिलाफ नामजद, जबकि 7 से 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में समाजावादी पार्टी के मलिहाबाद सीट से पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे और भाई भी शामिल हैं.
इन पर मड़ियांव गांव की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि 8 अगस्त को हमले की नीयत से धाबा बोला और जबरन परिवार के लोगों को घर से बाहर निकालने की कोशिश की.
इसके बाद पास-पड़ोस के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा होने लगी जिससे घबराकर पूर्व विधायक और उनके साथी गाली गलौज करते हुए और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए.