scorecardresearch
 

यजदान बिल्डर पर अब फर्जी ग्राहक बनाकर लोन हड़पने का केस

Lucknow News: Loan देने वाली गैर-सरकारी फाइनेंस कंपनी में 4 मालिकों के साथ उन फ्लैट खरीदारों पर भी एफआईआर दर्ज करवाई है, जिनको कंपनी ने लोन दिया था.

Advertisement
X
लखनऊ के विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. (सांकेतिक तस्वीर)
लखनऊ के विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IIFL कंपनी ने दर्ज करवाई FIR
  • 17 लोगों पर केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नजूल की संपत्ति पर कब्जाकर 6 मंजिला अपार्टमेंट बनाने वाले यज़दान बिल्डर पर मुकदमा दर्ज हुआ है. बिल्डर कंपनी को लोन देने वाले बैंक ने बिल्डर कंपनी के मालिक समेत 17 लोगों पर शहर के विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

बीते 30 मार्च को लखनऊ के हजरतगंज इलाके के जॉपलिंग रोड पर नजूल की जमीन पर कब्जा कर छह मंजिला अपार्टमेंट खड़ा करने वाले यज़दान बिल्डर पर एलडीए ने बुलडोजर चलाया तो हड़कंप मच गया था. बीच शहर में नजूल की संपत्ति पर अपार्टमेंट खड़ा करने वाली बिल्डर कंपनी को लोन देने वाले बैंक ने अब इस मामले में फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज करवाई है.

लखनऊ के विभूति खंड थाने में आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने यज़दान बिल्डर के मालिक फहद यजदानी, सैइम यजदानी, शराफत अली और मो ज़ैद अलीम समेत कुल 17 लोगों पर फर्जी दस्तावेजों से फ्लैट पर लोन हड़पने की एफआईआर दर्ज करवाई गई है. लोन देने वाले गैर सरकारी फाइनेंस कंपनी में चार मालिकान के साथ 13 उन फ्लैट खरीदारों पर भी एफआईआर दर्ज करवाई है जिनको IIFL ने लोन दिया था.

Advertisement

एफआईआर में आरोप लगाया गया कि खरीददार बनकर आए 13 लोगों ने कंपनी से फ्लैट खरीदने के नाम पर लोन लिया था, जबकि सभी खरीददार और बिल्डर कंपनी के मालिक से मिले हुए थे. फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन ले गए जबकि असलियत में खरीदारों ने ना तो कोई फ्लैट खरीदा और ना ही बिल्डर कंपनी ने किसी भी खरीदार को फ्लैट बेचे. इतना ही नहीं, जब खरीददारों के लोन की ईएमआई जमा नहीं हुई और फाइनेंस कंपनी ने संपर्क किया, तो यजदान बिल्डर ने ही कई बार खरीदारों की तरफ से मासिक किस्त जमा की.

खरीददार बनकर फाइनेंस कंपनी से लोन लेने वाले लोगों ने फर्जी एलॉटमेंट लेटर, एडवांस पेमेंट के फर्जी तैयार किए दस्तावेज भी फाइनेंस कंपनी को दिए थे ताकि लोन लिया जा सके. आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी का आरोप है कि सभी खरीददार बिल्डर कंपनी के ही तैयार किए हुए लोग थे, जो फर्जी दस्तावेजों के सहारे कंपनी का लोन हड़प गए. कंपनी की तरफ से फाइनेंस ऑफिसर ने विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

इस मामले में विभूति खंड के प्रभारी इंस्पेक्टर का कहना है कि कंपनी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. दस्तावेजों की जांच की जाएगी. बिल्डर कंपनी से भी दस्तावेज मांगे जाएंगे और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement