नोटबंदी के 41वें दिन बाद भी देश में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. कैश की किल्लत से लोग परेशान हैं. बैंकों और एटीएम में घंटों लाइन में खड़े होने के बावजूद लोगों को पैसा नहीं मिल पा रहा. ज्यादातर एटीएम में कैश की सप्लाई ही नहीं हो रही है.
नोएडा के कई इलाकों के एटीएम में सन्नाटा पसरा हुआ है. रविवार होने के कारण बैंक बंद हैं. ऐसे में कैश के लिए लोग सुबह से ही एटीएम में लाइन लगाए अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ लोगों को कैश मिला, जबकि बाकी लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा.
शनिवार को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि देश में कैश की किल्लत खत्म होने में अभी भी 10-20 दिन लग जाएंगे.