scorecardresearch
 

मिड डे मील घोटाला: रिटायर्ड आईएएस सच्चिदानंद दुबे गिरफ्तार

मिड डे मील घोटाला मामले में आरोपी रहे मैनपुरी जिले के पूर्व डीएम सच्चिदानंद दुबे को सीबीआई ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X

मिड डे मील घोटाला मामले में आरोपी रहे मैनपुरी जिले के पूर्व डीएम सच्चिदानंद दुबे को सीबीआई ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. रविवार दोपहर सीबीआई ने रिटायर्ड आईएएस को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisement

सच्चिदानंद दुबे के खिलाफ मिड डे मील घोटाला प्रकरण की सुनवाई गाजियाबाद स्थित सीबीआई विशेष कोर्ट में चल रही है. पिछले दिनों सीबीआई कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. जानकारी के अनुसार रिटायर्ड आईएएस मनरेगा घोटाला प्रकरण में भी आरोपी हैं.

शनिवार को सीबीआई टीम ने इसी मामले में लखनऊ के गोमती नगर स्थित उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया था. जानकारी मिली है कि तलाशी के दौरान सीबीआई को 51 लाख रुपये की राशि भी मिली है. टीम को पता चला कि रिटायर्ड आईएएस के खिलाफ गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ने वारंट जारी किया है. इसके बाद उन्हें गाजियाबाद लाया गया.

लखनऊ सीबीआई टीम रविवार दोपहर गाजियाबाद पहुंची. आरोपी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement