scorecardresearch
 

बदायूं रेप कांड: मुख्य गवाह की ओर मुड़ी सीबीआई जांच

बदायूं के कटरा सआदतगंज में हुए बलात्कार कांड की जांच कर रही सीबीआई की जांच अब मुख्य गवाह बाबूराम उर्फ नजरू की ओर मुड़ती हुई नजर आ रही है.

Advertisement
X

बदायूं के कटरा सआदतगंज में हुए बलात्कार कांड की जांच कर रही सीबीआई की जांच अब मुख्य गवाह बाबूराम उर्फ नजरू की ओर मुड़ती हुई नजर आ रही है. सीबीआई जानना चाहती है कि बाबूराम घटना से पहले और घटना के बाद कहां था? वह किन-किन लोगों के संपर्क में रहा? इस संबंध में जांच एजेंसी ने पीडि़त परिवार को कुरेदने के साथ बाबूराम से भी पूछताछ की है.

Advertisement

पीडि़त परिवार की कहानी पर यकीन करें तो 27 मई की रात बाबूराम उर्फ नजरू की पप्पू यादव से हाथपाई हुई थी. इसके बाद बाबूराम पीडि़त परिवार के घर पहुंचा. यहां उसने बताया कि पप्पू दोनों लड़कियों को ले गया है. इसके बाद परिवार वालों ने लड़कियों की तलाश की.

इधर पूछताछ में जो पप्पू ने बताया है उस पर यकीन करें तो दोनों लड़कियों को उसके साथ मारपीट करने के बाद नजरू अपने साथ ले गया था. लड़कियां उस रात किसके साथ गईं अब सीबीआई इस रहस्य को सुलझाना चाहती है. सूत्रों की मानें तो नजरू घटना से पहले और घटना के बाद किन लोगों के पास गया था इसके लिए सीबीआई ने पीडि़त परिवार को कुरेदना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement