scorecardresearch
 

नरेंद्र गिरि की मौत के अनसुलझे सवालों को तलाशने गई CBI, जल्द खुल सकते हैं राज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई शनिवार की शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची.

Advertisement
X
महंत नरेंद्र गिरि
महंत नरेंद्र गिरि
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीबीआई शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची
  • अधिकारी करीब घंटेभर तक रहे और चप्पे चप्पे को खंगाला

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई शनिवार की शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने पहले महंत नरेन्द्र गिरि की समाधि का जायजा लिया. इसके बाद उस कमरे तक गई, जिसमें महंत की लाश पंखे से लटकी मिली थी. वहीं सीबीआई ने महंत के कुछ शिष्यों से भी पूछातछ की, जिन्होंने सबसे पहले उनकी लाश को देखा था और नीचे उतारा था. 

Advertisement

मठ बाघम्बरी गद्दी में सीबीआई के अधिकारी करीब एक घंटे तक रहे और चप्पे चप्पे को खंगाला. रविवार को सीबीआई के अधिकारी नैनी सेंट्रल जेल जाकर आंनद गिरि और आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से भी पूछताछ कर सकती है. सीबीआई क्राइम सीन भी क्रिएट कर सकती है. इससे पहले एसआईटी ने सीबीआई को अहम दस्तावेज सौंप दिए थे.

नरेन्द्र गिरि के शिष्य बलवीर गिरि से भी सीबीआई ने की पूछताछ

मठ में साधुओं के लिए बने गेस्ट हाउस में साधुओं से जानकारी लेने के बाद महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य व मठ के नए उत्तराधिकारी का चर्चा में नाम आने वाले बलवीर गिरि से भी सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की और बयानों को डायरी में नोट किया. वहीं सबसे पहले महंत का शव देखने वाले सर्वेश दुबे, सुमित तिवारी और अन्य से पूछताछ की. 

Advertisement
सीबीआई टीम के अधिकारी
सीबीआई टीम के अधिकारी

सीबीआई की टीम दोपहर से प्रयागराज में थी शाम पांच बजे सीबीआई के अधिकारी तीन गाड़ियों से मठ में दाखिल हुए और सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि की समाधि की गहराई से जांच पड़ताल की. मठ के अंदर बनी गोशाला और सोसाइड वाले कमरे को बाहर से देखा. उसके बाद मठ में लोगों के बयान दर्ज किए. अब सीबीआई सब देखने के बाद क्राइम सीन भी क्रिएट करेगी.

 

Advertisement
Advertisement