scorecardresearch
 

उन्नाव रेप केस: ड्राइवर-क्लीनर को 7 दिन की न्यायिक हिरासत, कस्टडी रिमांड पर कल सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप मामले में सीबीआई एक्शन में दिख रही है. हादसे के मामले में सीबीआई ने बुधवार से जांच शुरू कर दी है और अब मामला भी दर्ज कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को महज 7 दिनों के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Advertisement
X
उन्नाव रेप केस को लेकर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे (फोटो-सुधीर कुमार)
उन्नाव रेप केस को लेकर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे (फोटो-सुधीर कुमार)

Advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता के रायबरेली में सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड पर कल सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जांच शुरू करते हुए ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की कोर्ट से रिमांड के लिए नए सिरे से याचिका दाखिल किया है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि वे यूपी में ही दुर्घटना मामले की जांच करना चाहती है. इसलिए उसने जांच के लिए 15 दिन का समय मांगा है. यूपी सरकार के इस आवेदन के बाद अब स्पेशल सीबीआई कोर्ट रिमांड के लिए नए सिरे से सीबीआई के आवेदन पर फैसला करेगी.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे की जांच कर रही सीबीआई को राहत दे दी. सीबीआई ने सड़क हादसे के केस को दिल्ली ट्रांसफर नहीं करने की अर्जी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की अर्जी को स्वीकार करते हुए जांच पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.

Advertisement

इसके बाद सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, अतुल सिंह सेंगर, वीरेंद्र सिंह और शैलेंद्र सिंह को हिरासत में लेने की अर्जी दी है. साथ ही जांच एजेंसी ने पीड़िता के चाचा से पूछताछ की भी अनुमति मांगी है. एक्सीडेंट केस में चाचा ही शिकायकर्ता है.

उन्नाव रेप पीड़िता की कार हादसे की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम ज्वॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में रायबरेली जा रही है. साथ ही फोरेंसिक लैब की एक टीम भी रायबरेली साक्ष्यों को जुटाने के पहुंच रही है. सीबीआई टीम घटनास्थल पर पहुंचकर क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी.

7 दिन में एक्सीडेंट केस की जांच

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप मामले में सीबीआई एक्शन में दिख रही है. हादसे के मामले में सीबीआई ने बुधवार से जांच शुरू कर दी है और अब मामला भी दर्ज कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को महज 7 दिनों के भीतर इस मामले पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

सीतापुर जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पिछ्ले कुछ महीनों में किन-किन लोगों ने मुलाकात की, इसकी लिस्ट मांगी गई है. मुलाकात करने वाले लोगों से सीबीआई पूछताछ कर सकती है.

सीबीआई को कार हादसे से जुड़े मामले की जांच मंगलवार को सौंपी गई थी. रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी की ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई थी.

Advertisement

उन्नाव रेप केस की घटना 2017 में हुई थी. रेप पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने रेप किया.

Advertisement
Advertisement