scorecardresearch
 

CM योगी का बर्थडे प्लान, हरिद्वार से बलिया तक पौधारोपण की शुरुआत

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को मनाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 करोड़ 34 लाख पौधे लगाने की मुहिम को शुरू करके उसे अपने जन्मदिन को मनाने का भी रूप दे दिया.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Advertisement

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस को मनाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 करोड़ 34 लाख पौधे लगाने की मुहिम को शुरू करके उसे अपने जन्मदिन को मनाने का भी रूप दे दिया.

आपको बता दें कि आज 5 जून 2017 को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाता है और इसी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्म दिन भी होता है. योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 5.54 करोड़ पौधे लगाने की योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत हरिद्वार से लेकर बलिया तक गंगा किनारे 1000 किलोमीटर में पौधे लगाए जाएंगे.

चूंकि नाथ परंपरा के अनुसार जन्मदिन को नहीं मनाया जाता इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को भी जन्मदिन को पौधारोपण तक ही सीमित करने के संकेत दिए हैं.

इससे पहले गोरक्षापीठाधीश्वर और गोरखपुर के सांसद के रूप में भी योगी आदित्यनाथ अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे, यह अलग बात है कि बड़ी संख्या में लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने पहुंचते थे और वे उसे स्वीकार भी करते थे. जन्मदिन की खुशी में कुछ समर्थक गोरखपुर शहर में होर्डिंग्स भी लगाते थे.जबकि इस बार राजधानी लखनऊ में भी शुभकामनाएं की होर्डिंग्स लगवा दी हैं.

Advertisement

सोमवार सुबह 9 बजे के करीब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पारिजात का पौधा लगाया और इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में तकरीबन 6 करोड़ 34 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूरे 44 साल के हो गए हैं योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल ज़िले के एक छोटे से गांव में हुआ था.

पीएम मोदी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी.प्रशासन ने भी आज कोई आयोजन नहीं किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पौधारोपण करते ही अलीगढ़ के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
Advertisement