scorecardresearch
 

कानपुर: सेंट्रल बैंक के तीन लॉकर से लाखों के जेवर गायब, अब SIT करेगी जांच  

कानपुर में सेन्ट्रल बैंक की कराची खाना शाखा में लॉकर लिए लोग आजकल परेशान है. यहां तीन लॉकरों से लाखों के जेवर गायब हो गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बैंक प्रबंधन ने भी इस मामले में एक्शन लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटाे
प्रतीकात्मक फोटाे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रांच मैनेजर और लाॅकर इंचार्ज का ट्रांसफर
  • एसआईटी हर लॉकर को खोलकर करेगी चेक

कानपुर में सेन्ट्रल बैंक की कराची खाना शाखा में लोगों के लॉकरों से लगातार जेवर गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस हैरान है तो बैंक में लॉकर खोलने वाले परेशान. पिछले एक महीने के अंदर ही तीन महिलाओं के लॉकरों में लाखों के जेवर गायब हो गए है. जबकि लाकर की चाभी उन्हीं के पास है. इस मामले की जांच अब एसआईटी को दी गई है. जो बैंक के सभी लॉकर को खोलकर चेक करेगी. आशंका है कि अन्य लॉकरों से भी जेवर और पैसे गायब हो सकते हैं. इस मामले में प्रबंधन ब्रांच मैनेजर  राम प्रसाद और लाॅकर इंचार्ज शुभम का ट्रांसफर कर दिया गया है. 

Advertisement

कानपुर की कराची खाना सेन्ट्रल बैंक से सोमवार को शकुंतला पोद्दार के लाकर से पैतीस लाख के जेवर गायब हो गए. शकुंतला पोद्दार के लाकर में जेवरों के दो डिब्बे रक्खे थे. जिसमे एक डिब्बा गायब मिला जबकि दूसरा खाली मिला. शकुंतला की तरफ से पुलिस में एफआईर लिखाई गई है. इस बैंक में लाॅकर से जेवरों के गायब होने की एक महीने में तीसरी घटना है.

इसके पहले 14 मार्च को कोलकत्ता से लौटी मंजू भट्टाचार्या ने अपने लाॅकर से तीस लाख के जेवर गायब होने की एफआईआर कराई थी.  दूसरी घटना में सीमा गुप्ता ने एक अप्रैल को अपने लाकर से बीस लाख के जेवर गायब होने की एफआईआर कराई थी.  हैरानी ये है की ये तीनों लाॅकर में महिलाओ ने सिर्फ जेवर ही रखे थे. और वे सब गायब है.

Advertisement

ये सेन्ट्रल बैंक कानपुर के हाइ प्रोफ़ाइल इलाके बिरहाना रॉड पर है.  बैंक में लाॅकर लेने वालों में हड़कंप मच गया है. लेकिन अन्य लाॅकर मालिक जब सोमवार को अपना जलाकर चेक करने पहुंचे तो उनके लाॅकर भी चाबी से नहीं खुला ऐसे में उनको भी अपने लॉकरों में रखे जेवरों की चिंता सताने लगी है.  इसी आशंका से पुलिस ने सभी लॉकरों की उनके मालिकों द्वारा चेकिंग करवाने का फैसला किया है.

डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है की  पोद्दार जी के तीस लाख के जेवर गायब होने की शिकायत मिली है .उसकी एफआईआर करके जांच कर रहे है. ये तीसरी घटना है. हम अब सभी लॉकरों को चेक करवाएंगे. बैंक के सभी अधिकारी कर्मचारियों की डिटेल चेक करेंगे. इसके अलावा एक एसआईटी टीम इन मामलों की जांच करेगी.  

 

Advertisement
Advertisement