scorecardresearch
 

मथुरा हिंसा पर अमर सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा नहीं दी गई नक्सली तत्वों के मौजूदगी की सूचना

सपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि राज्य सरकार ने जवाहरबाग मामले में अदालत के आदेश का पालन करते हुए कम पुलिस बल इस्तेमाल किया था क्योंकि वहां महिलाएं और बच्चे भी थे.

Advertisement
X
सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह
सपा के राज्यसभा सदस्य अमर सिंह

Advertisement

समाजवादी पार्टी के नए राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने मथुरा के जवाहरबाग में हुई वारदात के मामले में उत्तर प्रदेश की सपा सरकार का बचाव करते हुए रविवार को केंद्र सरकार पर उस परिसर में नक्सली तत्वों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी साझा ना करने का आरोप लगाया.

'केंद्र ने साझा नहीं की खुफिया सूचना'
अमर सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस तरह से मथुरा के संवेदनशील मामले को संभाला, उसके लिए मैं सरकार की प्रशंसा करता हूं. लेकिन सवाल यह है कि आखिर केंद्र सरकार ने जवाहरबाग में नक्सली तत्वों की मौजूदगी की खुफिया सूचना राज्य सरकार के साथ साझा क्यों नहीं की.’

'कम नहीं है गृह मंत्री की जिम्मेदारी'
अमर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर पलटवार करते हुए कहा ‘राजनाथ जी ने जिस तरह से राज्य सरकार पर आक्रमण किया है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप उत्तर प्रदेश से सांसद हैं और गृह मंत्री की हैसियत से आपकी जिम्मेदारी कम नहीं है.

Advertisement

'राज्य सरकार पर सवाल उठाना गलत'
जवाहरबाग में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उड़ीसा से नक्सली आए थे. ऐसे में यह तो उत्तर प्रदेश का मामला नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय मामला था. इसकी सूचना पहले क्यों नहीं दी गई. अगर सूचना देने पर भी कार्रवाई नहीं होती, तो राज्य सरकार पर सवाल उठाया जा सकता था. केंद्र ने तो सूचना ही नहीं दी.

अमित शाह पर साधा निशाना
सिंह ने सपा के वरिष्ठ नेता मंत्री शिवपाल सिंह यादव पर जवाहरबाग के अवैध कब्जेदारों को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि गुजरात के एक बड़े नेता ने मथुरा कांड पर शिवपाल का इस्तीफा मांगा था.

'अपने मुख्यमंत्रियों से क्यों नहीं मांगा इस्तीफा'
सिंह ने कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि क्या उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ भी ऐसा किया था, जहां व्यापमं घोटाला हुआ था. या फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ, जहां नक्सलवादियों ने विद्याचरण शुक्ला की हत्या कर दी थी. हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी इस्तीफा नहीं मांगा गया, जिनके राज्य में आरक्षण आंदोलन के दौरान महिलाओं से बलात्कार किया गया.'

जवाहर बाग में कोर्ट के आदेश का पालन कर रही थी पुलिस
सपा के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि राज्य सरकार ने जवाहरबाग मामले में अदालत के आदेश का पालन करते हुए कम पुलिस बल इस्तेमाल किया था क्योंकि वहां महिलाएं और बच्चे भी थे. सिंह ने कहा कि बदायूं में दो लड़कियों के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर भी राज्य सरकार को काफी बदनाम किया गया था. राहुल गांधी, राम विलास पासवान और मायावती ने वहां का दौरा किया, बाद में सीबीआई जांच हुई, तो उसने क्लीनचिट दे दी.

Advertisement

कांग्रेस के समय PAK का साथ दे रही थी BJP
उन्होंने कहा, ‘मोदी जी हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं. विदेश में जाकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. खासकर भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में शामिल करने को लेकर उनके प्रयास प्रशंसनीय हैं, लेकिन जब कांग्रेसनीत संप्रग सरकार परमाणु करार के लिए कोशिश कर रही थी, तब बीजेपी चीन और पाकिस्तान के साथ खड़ी थी.'

'जम्मू-कश्मीर से हिंदुओं के पलायन पर बोले केंद्र'
अमर सिंह ने बताया कि सपा ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से सलाह ली थी, जिन्होंने इस करार को जरूरी बताया था. उसके बाद सपा ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार का समर्थन किया था. सिंह ने कैराना से हिन्दू परिवारों के कथित पलायन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस मामले में जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी लेकिन क्या केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से हिंदुओं के पलायन के बारे में कुछ बता सकती है.

'मैं भी जाता था जयगुरुदेव के आश्रम'
सिंह ने बाबा जयगुरुदेव के साथ शिवपाल के रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह उनकी निजी आस्था का मामला है. उन्होंने कहा ‘यहां तक कि मैं भी उनके आश्रम जाता था और भविष्य में भी जाऊंगा.’

Advertisement
Advertisement