केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह शुक्रवार को कुंडा में शहीद हुए डीएसपी जिया उल हक के घर देवरिया पहुंचे. उन्होंने जिया उल हक की पत्नी परवीन आजाद और परिवार के दूसरे लोगों से मुलाक़ात की, उन्हें ढांढस बंधाया और इंसाफ का भरोसा दिलाया.
आरपीएन सिंह गोरखपुर होते हुए देवरिया गए. देवरिया में उन्होंने कहा कि अब ये मामला सीबीआई के हाथ में आ चुका है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे कोई कितनी भी बड़ी हैसियत रखता हो. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, उस पर किसी भी तरह का सियासी दबाव नहीं काम करेगा.
राजा भैया की गिरफ़्तारी का मांग पर आरपीएन सिंह ने कहा कि ये फैसला सीबीआई को करना है.