चंदौली से जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम प्रशांत पांडेय (25) है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रशांत पांडेय पर आरोप है कि उसने फेसबुक पोस्ट में कानपुर की घटना और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. प्रशांत को चंदौली की स्थानीय पुलिस ने सकलडीहा से गिरफ्तार किया.
बता दें कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है. एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.