उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक पेपर मिल में भीषण आग लग गई है. आग के कारण करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां हैं.
बताया जा रहा है कि आग मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की फेज एक में लगी. यहां के गंगा पेपर मिल में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसके बाद आग लग गई है. आग के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
फिलहाल आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.