अमेठी के रास्ते पर निकले कुमार विश्वास, लखनऊ में तसल्ली बख्श प्रेस कॉंफ्रेस कर रहे थे कि अचानक खलल पड़ गया. भीड़ में से अचानक एक शख्स नमूदार हुआ और कुमार विश्वास पर अंडे बरसाने लगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दबोचा तो पहचान मुलायम यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता के रूप में हुई, नाम था सैफ जाफरी. बिजनौर का ये नगीना गुस्से में यूं लाल पीले हो रहा था कि कुमाऱ विश्वास ने मोहर्रम के दौरान एक विवादास्पद बयान दिया था.
मामला शांत पड़ा तो कुमार विश्वास ने दोबारा मोर्चा संभाला, कहा दिल्ली में अरविंद पर स्याही फेंकी, यहां अंडे फेंके. लेकिन ऐसे हमलावरों से लोकतंत्र की लड़ाई नहीं जीती जा सकती. अब तो अमेठी में जीत का डंका और भी धमक कर बजेगा.
इससे पहले अमेठी के रास्ते पर निकले कुमार विश्वास ने शताब्दी एक्सप्रेस में दशकों से चली आ रही राजनीति को उखाड़ फेंकने का खम ठोंका. कभी कांग्रेस परिवार को कोसा तो कभी बीजेपी पर बरसे. अमेठी से रायबरेली तक चुनौती पेश कर डाली. अमेठी में रविवार को होने वाली जन विश्वास रैली से इस नए नवेले कुमार के उफनाते विश्वास की पड़ताल होगी.