scorecardresearch
 

आजम खान की बहन, बेटे और विधायक नसीर खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान अपनी विधायक पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सीतापुर जेल में हैं. आजम खान की मुश्किलें अभी भी बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को पुलिस ने 2 मामलों में 7 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए हैं.

Advertisement
X
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (फाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खत्म नहीं हो रही हैं आजम खान की मुश्किलें
  • आजम खान के करीबियों पर दर्ज हुई चार्जशीट
  • फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आजम खान अपनी विधायक पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ सीतापुर जेल में हैं. अभी भी आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. शुक्रवार को पुलिस ने 2 मामलों में 7 लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए हैं.

Advertisement

इसमें आजम खान के बेहद करीबी चमरौआ से विधायक नसीर अहमद खां और आजम खान का बड़ा बेटा अदीब आजम खान और उनकी बहन निकहत अफलाक सहित 7 लोगों पर पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किए हैं. मामला आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ है, जिसमें आजम खान ने किसानों की जमीनें जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर ले ली थीं.

किसानों ने इसे लेकर कई मुकदमे दर्ज कराए थे. उसी को लेकर अब कुछ नाम और हैं जो पुलिस की विवेचना में सामने आए हैं. शुक्रवार को जिन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं, ये लोग जौहर ट्रस्ट के सदस्य हैं. इसीलिए इनके विरुद्ध भी पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किए हैं. इससे पहले भी कई मामलों पर पुलिस आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे सहित कई लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है.

Advertisement

वहीं इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जौहर विद्यालय में आसपास के किसानों की जमीन गैरकानूनी तरीके से बाउंड्री के भीतर जबरिया कब्जा कर ली गई थी. उसको लेकर कई मुकदमे दर्ज किए गए थे और अधिकांश मुकदमों में आरोप पत्र भी न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है. लेकिन विवेचना से इसमें कुछ और नाम प्रकाश में आए और जो भी नाम प्रकाश में आए यह सभी लोग जौहर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. इनके विरुद्ध भी पर्याप्त साक्ष्य हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस नाते 2 मामलों में आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया जा रहा है. महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि जो 7 ट्रस्टी हैं, जिनके खिलाफ आज आरोप पत्र जा रहा है, उसमें चमरौआ से विधायक नसीर अहमद खां और रामपुर के सांसद आजम खान के बड़े बेटे अदीब आजम खां और उनकी बड़ी बहन निखत अखलाक का नाम शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement