लोक आस्था का महापर्व छठ यूपी की राजधानी लखनऊ में भी काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ खुद शिरकत करेंगे. लखनऊ में 110 जगहों पर छठ पूजा की जाएगी.
कुड़ियाघाट समेत लक्ष्मण मेला मैदान में छठ पूजा का कार्यक्रम था. इसमें 30 अक्टूबर को सीएम योगी कई मंत्री समेत हिस्सा लेंगे. इसके लिए लक्ष्मण मेला मैदान में भव्य तैयारी की जा रही है.
बता दें कि बिहार और यूपी में छठ काफी बड़े स्तर पर मनाया जाता है. इसको लेकर रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चला रहा है. दरअसल, इस दौरान भारी संख्या में लोग अपने घर और गांव की ओर लौट रहे हैं.
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़
छठ को लेकर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी तमाम तैयारियां की हैं. मगर, रेलवे स्टेशन के बाहर हजारों ऐसे यात्री हैं, जो टिकट नहीं मिलने या कन्फर्म नहीं होने की वजह से परेशान हैं.
किसी की सीट कंफर्म हो चुकी है, तो कोई अब भी टिकट कंफर्म होने का इंतजार कर रहा है. यूपी-बिहार से बहुत सारे लोग दिल्ली एनसीआर में काम की तलाश में आते हैं. वो छठ का त्योहार अपने घर-गांव में परिवार के साथ मनाते हैं. बिहार के मोतिहारी के रहने वाले पवन कुमार दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.
लोगों को नहीं मिल रही टिकट
पवन ने बताया कि 3 महीने से टिकट लेने के लिए कोशिश कर रहा था, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिली. वेटिंग टिकट के साथ-साथ अब जनरल टिकट भी लिया है. अगर आखिर तक टिकट कंफर्म नहीं हुई, तो जनरल टिकट के जरिए ही रवाना होंगे. हालांकि, वो मानते हैं कि जनरल बोगी में सफर करना इस वक्त मुसीबत मोल लेने जैसा है, लेकिन फिर भी घर जाने को तैयार हैं.
बिहार में बड़े पैमाने पर तैयारी
बता दें कि यूपी के अलावा बिहार में भी बड़े स्तर पर छठ की तैयारी हो रही है. राज्य भर में पूरा प्रशासनिक अमला इसी की व्यवस्था में लगा है. राज्य के मुख्यमंत्री खुद राजधानी पटना में गंगा घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बिहार सरकार ने रेलवे से बिहार आने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या को तत्काल बढ़ाने का आग्रह किया है.
इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से भी संपर्क किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिलों के डीएम से छठ की तैयारियों को लेकर बड़े स्तर पर बैठक हुई. बिहार सरकार की तरफ से प्रशासन को हर छठ घाट पर सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम करने का आदेश दिया गया है.
कब है छठ
इस साल छठ महापर्व 28 अक्टूबर 2022 से शुरू हो रहा है. इस पूजा में भगवान सूर्य और छठी माता की उपासना की जाती है. इसमें महिलाएं और पुरुष 36 घंटे का कठिन निर्जला उपवास रखते हैं. कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.