scorecardresearch
 

UP: महराजगंज में मुर्गी कारोबारी दंपति की संदिग्ध मौत, 500 चूजे भी मरे मिले

यूपी के महाराजगंज में काफी देर होने के बाद भी जब दंपति सोकर नहीं उठे तो परिजन को किसी अनहोनी की आशंका हुई. फार्म पर पहुंचने के बाद परिजन ने दोनों को मृत देखा. उनके अलावा 500 चूजे भी मृत पड़े थे.

Advertisement
X
महाराजगंज पुलिस
महाराजगंज पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एसपी ने कहा- ऑक्सीजन की कमी से मौत की आशंका
  • पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की होगी पुष्टि

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में मुर्गी फार्म संचालक दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फार्म में करीब 500 चूजे भी मरे मिले हैं. इलाके के लोग किसी रहस्यमयी बीमारी की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं. फिलहाल, पुलिस दंपति को शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की तलाश में जुटी है. मामला संदिग्ध इसलिए हो गया है कि न तो पुलिस और न ही डॉक्टर, कोई भी मौत के कारणों के संबंध में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. पशु चिकित्सक से भी चूजों के मरने के कारणों से संबंध में जांच कराई जा रही है.

Advertisement

मामला सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर कोर्ट गांव का है. पुलिस के मुताबिक, गांव के बाहर नथुनी मुर्गी फार्म चलाते थे. पत्नी पूनम भी उनके साथ फार्म पर रहती थी. परिजन ने बताया कि शुक्रवार की रात नथुनी और पूनम घर से खाना खाकर फार्म पर सोने गए थे. शनिवार सुबह काफी देर होने के बाद भी जब सोकर नहीं उठे तो परिजन को किसी अनहोनी की आशंका हुई. फार्म पर पहुंचने के बाद परिजन ने दोनों को मृत देखा. उनके अलावा 500 चूजे भी मृत पड़े थे. 

एसपी ने कहा- जांच की जा रही है
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मुर्गी फार्म संचालक नथुनी शुक्रवार को ही ठंड से बचाव के लिए मोटी प्लास्टिक लेकर आए थे और उससे फार्म को ढक दिया था. ठंड से बचाव के लिए अंदर अलाव भी जलाया था. प्रथम दृष्ट्या ऑक्सीजन की कमी से मौत होना प्रतीत हो रहा है. फिर जांच कराई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट होगा, मौत आखिर कैसे हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement