scorecardresearch
 

योगी का फरमान: दिवाली पर यूपी में कड़ाई से लागू होगी SC की गाइडलाइन

हालांकि लखनऊ और कई बड़े शहरों में पहले से ही रिहायशी इलाकों से दूर पटाखे बेचने का प्रावधान है, लेकिन कई शहरों में भीड़भाड़ और तंग गलियों में पटाखे बेचे जाते हैं. 2 दिन पहले ही अलीगढ़ में पटाखों के एक गोदाम में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को निर्देश देते योगी आदित्यनाथ
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों को निर्देश देते योगी आदित्यनाथ

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मीटिंग के बाद डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि कोई कुछ कहे दीवाली पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन कड़ाई से होगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर इलाके में पटाखे की बिक्री पर बैन लगा रखा है और दक्षिणपंथी दल और नेता इसके खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं.

हालांकि लखनऊ और कई बड़े शहरों में पहले से ही रिहायशी इलाकों से दूर पटाखे बेचने का प्रावधान है, लेकिन कई शहरों में भीड़भाड़ और तंग गलियों में पटाखे बेचे जाते हैं. 2 दिन पहले ही अलीगढ़ में पटाखों के एक गोदाम में लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई थी.

इसके बाद से योगी सरकार हरकत में आई और उसने दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को अक्षरशः लागू कराने पर जोर दिया है. दीपावली पर खास तौर पर मुख्यमंत्री ने अराजकता न फैलने देने और शांति बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

शिकायतों के निपटारे पर सख्त हुए योगी

मुख्यमंत्री के वेब पोर्टल पर शिकायत करने वालों से योगी आदित्यनाथ रूबरू हुए. सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर शिकायतों के लिए अविलंब और ठोस कदम उठाये जाए.

महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को गंभीरता से लेने का आदेश

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मीटिंग में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को गंभीरता से लेने और त्वरित पुलिस कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि दो दिनों में ये दूसरी बार था जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक बुलाई थी. प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी जिलों के डीएम, एसएसपी के साथ, मुख्यमंत्री ने अपने आवास से सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक की.

मुख्यमंत्री ने आने वाले त्योहारों पर कानून व्यवस्था की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीजीपी सुलखन सिंह, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार, एडीजी लखनऊ अभय प्रसाद, प्रमुख सचिव गृह भी बैठक में मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement