यूपी की पूर्व सीएम मायावती का बदायूं दौरा विवादों में आ गया है. बदायूं में मायावती के हेलिकॉप्टर के लिए बच्चों से हेलीपैड बनवाया गया. दरअसल, बसपा प्रमुख गैंगरेप की शिकार लड़कियों के घरवालों से मिलने बदायूं पहुंची हैं. गांव वालों ने कहा है कि हेलीपैड की जगह शौचालय बनता तो गांव का भला होता. यहां हाल में दो नाबालिग लड़कियों की रेप कर हत्या कर दी गई थी और इनकी लाश पेड़ पर लटका दी गई थी.
पूर्व सीएम के लिए बने हेलीपैड को छोटे-छोटे बच्चों से साफ कराया गया. हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त ज्यादा धूल न उड़े, इसलिए हेलीपैड पर पानी छिड़का गया. इस काम में बच्चों को लगाया गया.
मामले ने तूल पकड़ा तो मायावती के करीबी पूर्व मंत्री और पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि हेलीपैड बनाने का काम एक प्राइवेट ठेकेदार को दिया गया था. हेलीपैड की जगह पर पानी ज्यादा था और वहां खड़े बच्चे मिट्टी से खेल रहे थे. बच्चों को काम पर नहीं लगाया गया था.
लेकिन, मौके की तस्वीर देखकर ऐसा नहीं लगता कि बच्चे हेलीपैड के पास खेल रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे साफ पता चलता है कि बच्चों को काम पर लगाया गया था.
पीडित परिवारों से मिलने के बाद मायावती ने कहा कि यूपी में जंगलराज है. उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे की सपा सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालना चाहती थी लेकिन बसपा के दबाव के चलते मामले की सीबीआई जांच कराने का फैसला किया गया. मायावती ने पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
इससे पहले, बदायूं जाने से पहले लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर सूबे की सपा सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया है. मायावती ने सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग दोहराते हुए इस दिशा में केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी सरकार से भी पहल की अपेक्षा की है.
पीड़ित से मिलने बदायूं पहुंच रहे नेताओं से गांव वाले को ऐतराज, कहा गैंगरेप पीड़ित के नाम पर अब राजनीति कर रहे हैं नेता, नेताओं के आने से गांव की सूरत नहीं बदलने वाली है.
जघन्य वारदात पर कांग्रेस भी हुई संवेदनशील, राहुल के बाद आज मीरा कुमार करेंगी बदायूं का दौरा.
बदायूं के सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद यादव का बयान, सरकार ने पीड़ित परिवार की सारी मांगों को माना, सरकार कर रही है जिम्मेदारी से काम.