लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में कुछ बदमाशों ने पहले तो एक चार साल के मासूम का अपहरण कर लिया, उसके बाद घरवालों से आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती न देने पर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को गोमती नदी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और नदी में लाश की तलाश की जा रही है.
लखनऊ के ठाकुरगंज में चंद्रिकाविहार कॉलोनी में रहने वाले मनोज का चार साल का बेटा शिवम रविवार को घर के पास खेलते समय अचानक गायब हो गया था. घरवालों के दूंढने पर बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई. सोमवार को सुबह शिवम के पापा मनोज के पास एक फोन आया और बच्चे को वापस करने के लिये आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग की गयी.
इसके बाद मनोज ने यह सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इधर फिरौती की रकम न मिलने पर बदमाशों ने बच्चे की हत्या करके बच्चे की लाश गोमती नदी में फेंक दी. पुलिस ने उस नंबर की डिटेल खंगाली जिस नंबर पर मनोज के पास फिरौती के लिये फोन आया था. इसके बाद पुलिस ने मनोज के ही पड़ोस में रहने वाले संतोष, सोनू और अजय को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में इन तीनों ने बताया कि फिरौती की रकम न मिलने की वजह से इन्होंने शिवम की गला दबाकर हत्या की और लाश को गोमती नदी में फेंक दिया. पुलिस ने मौका ए वारदात से शिवम की चप्पल बरामद की है और पुलिस शिवम की लाश को नदी से ढूंढने का प्रयास कर रही है.