scorecardresearch
 

लखनऊ: बर्थडे पार्टी में छोले-भटूरे खाकर बीमार पड़ गए 24 बच्चे, सभी को डायरिया और पेट दर्द की शिकायत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी का खाना खाकर 24 बच्चे बीमार पड़ गए. सभी को तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दरअसल, सभी को पार्टी में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त और पेट दर्द की समस्या सामने आ रही थी. बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बर्थडे पार्टी में खाना खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लखनऊ की मोहनलालगंज के गौरा क्षेत्र में आयोजित बर्थडे पार्टी में खाना खाने से लगभग 2 दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में मोहनलालगंज के स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में भर्ती किया गया. तकरीबन 24 बच्चों के बीमार होने की सूचना के बाद तत्काल लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मरीजों का हाल लिया. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि गौरा गांव में सनी नामक व्यक्ति के 1 साल के बेटे का जन्मदिन था, जिसमें गांव के लोगों के साथ-साथ रिश्तेदार भी आए हुए थे. रात तकरीबन 8 बजे केक कटने के बादबर्थडे पार्टी में शामिल लोगों ने हलवाई का बनाए गए छोले-चावल खाए. 

इसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें उल्टी,दस्त के साथ साथ पेट में भी दर्द होने लगा. लोगों को आनन-फानन में मोहनलालगंज सीएससी में भर्ती कराना पड़ा. सूचना मिलने पर सीएमओ मनोज अग्रवाल मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों की एक टीम गठित कर मरीजों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए.

अमेरिका

अमेरिका

अमेरिका

बच्चों के अलावा कुछ लोगों की भी तबीयत खराब हुई है. लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में मामला फूड पाइजन का लग रहा है, क्योंकि उनको दस्त और उल्टी होने लगी साथ ही बुखार भी चढ़ गया. सीएमओ ने आगे बताया कि गौरा गांव में डॉक्टरों की टीम को भेजा गया है, जहां घर-घर डॉक्टर जा रहे हैं. कैंप भी लगाया गया है. लोगों से पूछा जा रहा है कि कौन-कौन लोग बर्थडे पार्टी में गया था. इस हिसाब से लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं.ओआरएस घोल भी दिया जा रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement