स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्कूल प्रशासन द्वारा बांटे गए 'लड्डू' को खाकर 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं. घटना कानपुर के पास चौबेपुर की है.
खबर है कि चौबेपुर स्थित एक स्कूल में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था. इस दौरान भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे. समारोह के दौरान ही स्कूल प्रशासन ने बच्चों को बीच लड्डू बांटे जिसे खाने के बाद बच्चों की हालत खराब होने लगी. गंभीर हालत में बच्चों को कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अस्पताल में भी बेड की संख्या कम होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है. एक बेड पर तीन तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है.
घटना की खबर मिलते ही जिले के आला आधिकारी मौके पर पहुंचे और जहरीले मिठाई के सैंपल को अपने कब्जे में ले कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने उस दुकान को सील कर दिया है जिससे ये मिठाई खरीदी गई थी. पुलिस मिठाई दुकान के मालिक की गिरफ्तारी भी करेगी.