अगर आप चीनी फोन चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए. यूपी के बहराइच में बिजली के बोर्ड में चार्जर को लगाने के बाद हुए विस्फोट से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में एक महिला के भी घायल होने की खबर है.
घटना बुधवार रात को प्रयागपुर के राजापुरवा गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी नाम के शख्स ने जैसे ही फोन चार्जिंग में लगाया, बिजली का बोर्ड फट गया और वो जमीन पर गिर गया. तुलसी के हाथ में एक तार फंसी रह गई थी, जिससे उसे बचाने की कोशिश करने वालों को भी करंट लगा.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुलसी को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.