scorecardresearch
 

नोएडा: चीन से निवेश करने आए कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत

पार्टी करके लौट रहा चीनी कारोबारी ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाते वक्त कार की विंडो से बाहर गिर गया. पुलिस ने उसे सेक्टर-110 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चीनी शख्स की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सेक्टर-62 के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार देर रात चीनी नागरिक की मौत हो गई.

Advertisement
X
संदिग्ध मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संदिग्ध मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • बिजनेस के लिए 4 अगस्त को नोएडा आया था चीनी नागरिक
  • कारोबारियों के साथ पार्टी कर कार से निकला था चीनी शख्स

चीन से निवेश करने आए एक कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. 2 स्थानीय कारोबारियों के साथ सोमवार देर सेक्टर-18 में पार्टी कर चीनी नागरिक घर के लिए निकला था. बताया गया कि ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जाते वक्त कार की विंडो से बाहर गिर गया. पुलिस ने उसे सेक्टर-110 के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

चीनी शख्स की हालत गंभीर होने की वजह से उसे सेक्टर-62 के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार देर रात चीनी नागरिक की मौत हो गई. दरअसल, दिल्ली के मयूर विहार निवासी संदीप कुमार की सेक्टर-63 में बैटरी बनाने की फैक्ट्री है. उस कंपनी में बिजनेस विजिट के लिए 4 अगस्त को चीनी नागरिक जांग लिसू उर्फ एरिक (25) आया था.

Advertisement

वह एरिक कंपनी के सेक्टर-70 के गेस्टहाउस में रुका था. संदीप ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को सेक्टर-18 में पार्टी करने के बाद अपनी जानकार सेक्टर-75 निवासी तान्या को उनके घर छोड़ने तीनों निकले थे. ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर पहुंचने पर नशे की हालत में पीछे की सीट पर बैठा और एरिक ने कार की विंडो खोल दी.

इसी दौरान विंडो से बाहर झांकते वक्त अनियंत्रित होकर चीनी नागरिक बाहर गिर गया. नशे में होने की वजह से संदीप को भी उस वक्त घटना का पता नहीं चला. होश में आने के बाद एरिक नहीं दिखा तो उसे फोन किया. जिसके बाद पता चला कि वह फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है. चीनी नागरिक की संदिग्ध मौत के बाद इस मामले में सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement