अगर आप चाइनीज मोबाइल चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चेत जाइए, यह जानलेवा हो सकता है. लखनऊ में एक शख्स की इसी वजह से जान चली गई.
घटना लखनऊ के काकोरी इलाके की है. ग्रेजुएशन का छात्र सौरभ पांडे चाइनीज चार्जर से मोबाइल चार्ज कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से वह चिपक गया और उसकी मौत हो गई. मृतक यहां किराए के घर में अपनी मां के साथ रहता था.
घर की दीवारों में थी नमी
पड़ोसियों ने बताया कि घर की पहली मंजिल पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसकी वजह से कमरे की दीवारों में नमी आ गई थी. सौरभ के दोस्त अभिषेक ने बताया, 'फोन का ओरिजिनल चार्जर कुछ दिन पहले खो गया था, जिसके बाद सौरभ ने चाइनीज चार्जर खरीदा था. उसके कमरे की दीवारों में नमी थी और उसने दो दिन पहले बताया था कि चार्ज करते हुए फोन को हाथ लगाने पर सेंसेशन महसूस हो रही थी.'
हाथ पर चिपका चार्जिंग केबल
मंगलवार को सौरभ ने जैसे ही अपना फोन चार्जिंग से अनप्लग करने की कोशिश की, उसका हाथ केबल से चिपक गया. सौरभ की मां उषा ने बताया, 'मैंने उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसके कमरे की तरफ दौड़ी. वह नीचे गिरा हुआ था. केबल उसके हाथ से चिपका हुआ था. मैंने एक झाड़ू की मदद से केबल उसके हाथ से हटाया.'
घटना के बाद बेहोश हुए सौरभ को उसके पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.