scorecardresearch
 

इलाहाबाद: चिट फंड कंपनी का भंडाफोड़, लाखों रुपये बरामद

यूपी के इलाहाबाद में एक चिट फंड कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. इस कंपनी के पास से करीब 70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस के छापे की खबर सुनकर कंपनी के ऑफिस के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए. कंपनी मालिक रकम का अभी तक पूरा ब्यौरा नहीं दिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

यूपी के इलाहाबाद में एक चिट फंड कंपनी का भंडाफोड़ हुआ है. इस कंपनी के पास से करीब 70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस के छापे की खबर सुनकर कंपनी के ऑफिस के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए. कंपनी मालिक रकम का अभी तक पूरा ब्यौरा नहीं दिया है. लोग वहां घंटों हंगामा करते रहे.

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के मानसरोवर इलाके में आरकेएम संस्था 'हमारा मिशन' नामक एक चिट फंड कंपनी चलाती है. वह हर व्यक्ति से एक बार में तीन हजार रुपए लेकर अगले 11 महीने तक एक हजार रुपए देती है. पुलिस को इस फर्जीवाड़े के बारे में शिकायत मिली थी. इसके बाद यहां छापेमारी की गई.

पुलिस के मुताबिक, छापेमारी में यहां से लाखों की नकदी मिली है. मालिक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, कुछ समर्थकों का कहना था कि कंपनी से उन्हें कोई शिकायत नहीं है. पुलिस जान-बूझकर लोगों को परेशान कर रही है.

Advertisement
Advertisement