गैर सरकारी संस्था सीआईपीएल फाउंडेशन की ओर से नोएडा के एक स्कूल में करीब 500 छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस और जूते बांटे गए. कार्यक्रम का आयोजन नोएडा सेक्टर-122 के श्रमिक कुंज के ओरियंटल पब्लिक स्कूल में हुआ.
इस मौके पर पहुंची नोएडा की पूर्व बीजेपी विधायक विमला बाथम ने कहा कि गरीब और हाशिए पर पड़े बच्चों की मदद के लिए सीआईपीएल जैसी संस्था का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्था ने आज के दौर में गरीब बच्चों की ओर मदद का हाथ बढ़ाकर शिक्षा में अपना योगदान दिया है जो सराहनीय है. ऐसी मदद गरीब बच्चों को मिलती रहे तो वो दिन दूर नहीं जब गुदड़ी से लाल पैदा होंगे. बिमला बाथम के हाथों सीआईपीएल की टीम ने स्कूली बच्चों को ड्रेस देकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी.
स्कूल की संचालिका योगेंद्री यादव ने कहा कि वो पिछले 15 साल से स्कूल चला रही हैं, जहां आमतौर पर मजदूरों के बच्चे ही पढ़ते हैं. स्कूल में नर्सरी से लेकर 10वीं तक की छात्र-छात्राएं पढ़ती हैं. ऐसे में सीआईपीएल जैसी संस्था का मददगार होकर आगे आने से उनका हौसला बढ़ा है. उन्हें उम्मीद है कि गरीब बच्चों की मदद के लिए और भी संस्थाएं आगे आएंगी. इस स्कूल में करीब 100 से ज्यादा ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिनसे फीस नहीं ली जाती.
सीआईपीएल के अमन भारद्वाज ने बताया कि फांउडेशन की ओर से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐसे ही हर मुमकिन मदद करते रहेंगे. अमन ने बताया कि उनकी संस्था का मकसद हाशिए पर पड़े बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है इसके लिए संस्था की ओर से ऐसे ही समय-समय पर मदद की जाती रहेगी.
इस मौके पर सेल टैक्स अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि अगर सीआईपीएल जैसी संस्थाएं गरीबों की ऐसी ही मददगार बनती जाएंगी तो वो दिन दूर नहीं जब हर तरफ शिक्षा की रौशनी से पूरा तबका रौशन होगा. कार्यक्रम में सीआईपीएल फाउंडेशन के प्रमुख विनोद कुमार और उनकी टीम के दर्जनों लोग मौजूद रहे. स्कूल के संचालक सुशील यादव समेत स्कूली बच्चों के सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे.