लखनऊ में पुराने राशन कार्ड को खत्म कर परिवार के लोगों के लिए नए कार्ड जारी किये गए, लेकिन इस कार्ड की खास बात है इस पर सीएम अखिलेश यादव की बड़ी पोस्टर लगी हुई
है.
इसमें सीएम अखिलेश की तरफ से कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1 मार्च 2016 से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है, जिसमें 5 लोगों के परिवार को 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल दिया जायेगा, साथ ही कार्ड के पिछले पेज पर 2013 राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 2013 लिखा हुआ है.
सीएम अखिलेश की फोटो पूरे राशन कार्ड पर बड़ी-सी दिखाई गई है, उत्तर प्रदेश में चुनाव को देखते हुए यह फोटो जनता के माध्यम से घर-घर तक पहुंचेगी.
राशनकार्ड धारक रहीम ने कहा कि नया कार्ड मिला है और इस पर सीएम की फोटो लगी हुई है, अब पुराने राशन कार्ड का कोई काम नहीं है. चुनाव से पहले उठाये गए इस कदम पर विपक्ष ने भी सवाल उठाए है.