scorecardresearch
 

CAA पर बवाल: यूपी के कई शहरों में हिंसा के बाद हाई अलर्ट, लखनऊ की सड़कों पर उतरे DGP

यूपी के कई शहरों में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ. बुलंदशहर, मेरठ, फिरोजाबाद, बिजनौर, कानपुर समेत कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं कई शहरों में हिंसा के बाद राज्य में हाई अलर्ट है.

Advertisement
X
CAA के खिलाफ प्रदर्शन (फाइल फोटो)
CAA के खिलाफ प्रदर्शन (फाइल फोटो)

Advertisement

  • नए नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन में हिंसक घटनाएं
  • यूपी में हिंसक प्रदर्शन में 11 लोगों की मौत, राज्य में हाई अलर्ट

नए नागरिकता कानून को लेकर देश भर में कोहराम मचा हुआ है. विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगातार हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही हैं. दिल्ली के दरियागंज इलाके में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने थाने के सामने एक वाहन को आग लगा दी. इससे बाद उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन और लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी हिंसक प्रदर्शन जारी है. बुलंदशहर, मेरठ, फिरोजाबाद, बिजनौर, कानपुर समेत कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. उत्तर प्रदेश के हिंसक प्रदर्शन में 11 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, कई शहरों में हिंसा के बाद राज्य में हाई अलर्ट है. कई जिलों में इंटरनेट बंद है. हालात का जायजा लेने के लिए डीजीपी खुद लखनऊ की सड़कों पर उतरे हैं.

Advertisement

प्रशासन ने यूपी के कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. आज यूपी में सभी स्कूल, निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज  बंद कर दिए गए थे.

यूपी में अब तक 9 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उसकावे में ना आएं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व यूपी सरकार का है. प्रदेश की पुलिस हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर रही है.

सीएम योगी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने और उपद्रव व हिंसा की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती. नागरिकता कानून किसी जाति, मत, मजहब के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा की गारंठी देता है.

वहीं, सीएम योगी ने कहा कि जहां भी सार्वजनिक संपत्ति को उपद्रवियों ने क्षति पहुंचाई है, उस संपत्ति की भरपाई, वीडियो फुटेज और अन्य पुष्ट प्रमाणों के आधार पर चिन्हित किए जा रहे उपद्रवियों की संपत्तियों को जब्त करके की जाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement