scorecardresearch
 

नागरिकता कानून के खिलाफ UP विधानसभा में सपा विधायकों का प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में सपा के सभी विधायक मोदी-योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 17 से 20 दिसंबर तक चलेगा.

Advertisement
X
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते सपा के कार्यकर्ता (फोटो-ट्विटर)
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते सपा के कार्यकर्ता (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

  • नागरिकता बिल के खिलाफ सपा का जोरदार प्रदर्शन
  • यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
  • शीतकालीन सत्र 17 से 20 दिसंबर तक चलेगा

नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में सपा के सभी विधायक मोदी-योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. यह सत्र 17 से 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. यह मौजूदा वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट होगा.

विधानसभा और विधान परिषद दोनों ही जगह नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) का हंगामा जारी है. हंगामे के कारण परिषद की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई थी. लेकिन सदन में सपा विधायकों का हंगामा जारी रहा जिससे दोनों सदनों (विधानसभा और विधान परिषद) की कार्यवाही 12.20 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Advertisement

सपा विधायक ने निकाला शर्ट

इस बीच नूरपुर से सपा विधायक नईमूल हसन ने नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में विधानसभा में अपना शर्ट निकाल लिया.

समाजवादी पार्टी विधानसभा परिसर में जनविरोधी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. नागरिकता संशोधन एक्ट के अलावा एनआरसी को लेकर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बेटियों पर बढ़ते अत्याचार, किसान को गन्ना और धान का उचित मूल्य नहीं मिलने, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के अलावा बदहाल स्वास्थ्य और शिक्षा के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement