नोएडा में रविवार को दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि पहले छोटे बच्चों में लड़ाई हुई थी, उसके बाद रविवार को बड़े लोगों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव व फायरिंग तक हो गई. इस बीच एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया और अन्य 3 गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. घटना नोएडा के सेक्टर 45 के सदरपुर गांव की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्यवाही नहीं की, जिसके चलते रविवार को ये घटना सामने आई है. फिलहाल इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
नोएडा के सदरपुर गांव के बीच में जलती कार, टूटी हुई ये गाड़ियां और भारी मात्रा में बल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांव में क्या हुआ होगा. यहां दो दिन पहले दो पक्षों के बच्चों की आपस में मारपीट हुई थी, जिसके बाद पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गयी. लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की और दोनों पक्ष के बड़े लोग भी बच्चों को समझाने के बजाय रविवार को आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, मारपीट के दौरान 4 गाड़िया तोड़ दी गयी साथ ही एक गाडी़ को आग के हवाले भी कर दिया गया.
हालाकि अभी पुलिस ने इस पूरे मामले पर आनन-फानन में कारवाही करते हुए पूरे गांव में भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी है और हंगामा करने वालों की तलाश में दबिश दे रही है, पर अब भी गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.