यूपी के सहारनपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. झड़प में एक की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. शहरी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे की जमीन को लेकर दो गुटों के बीच शुरू में कहासुनी हुई. फिर झगड़ा बढ़ा और इसने विकराल रूप ले लिया. दोनों गुटों के लोगों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई है.
पत्थरबाजी रोकने और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
सिटी कोतवाली सहित शहर के दो इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. शहर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ बुलाई गई है.